Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(robber absconding from Adampur police station arrested) थाना आदमपुर से पुलिस हिरासत से फरार शातिर लुटेरे की पुलिस से भागते समय रेलवे लाइन पर गिर कर टांग टूट गई।

इससे पहले की शातिर लुटेरे अजय पाल अजय दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कट जाता पुलिस टीम ने उसे जान पर खेल कर बचा लिया।

पुलिस हिरासत से दूसरी बार भागते समय अजय पाल की टांग टूटी है। उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया है।

जालंधर देहात के एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि दो दिन पहले पुलिस टीम ने अजय पाल उर्फ अजय को अरेस्ट किया।

आरोपी अजय से पुलिस ने हैरोईन, हथियार बरामद किए। अजय पाल को पूछताछ के पुलिस रिमांड पर लिया गया। लेकिन दो दिन पहले अजय पाल थाना आदमपुर से चकमा देकर फरार हो गया।

एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि पुलिस द्वारा तुरंत एसपी मनप्रीत ढिल्लों के नेतृत्व में डीएसपी आदमपुर विजय कंवर पाल, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज पुष्प बाली, थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह पर आधारित टीम गठित की गई।

एसएसपी ने बताया कि अजय ने भागते समय आदमपुर से ही ब्रीजा कार की लूट की। इसके पश्चात कपूरथला जिला में तलवंडी चौधरियां के निकट लूटी गई ब्रिजा कार छोड़ कर फरार हो गया।

इसके पश्चात अजय पाल ने बटाला एरिया से 2 एक्टिवा लूूटी। एसएसपी मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि पुलिस टीम ने लगातार पीछा कर आरोपी अजय को अमृतसर एरिया से काबू कर लिया।

आरोपी को काबू करके आदमपुर लाया जा रहा था कि अलावलपुर रेलवे फाटक पर आरोपी ने पेशाब करने का नाटक किया और फिर से पुलिस हिरासत से भागा। पुलिस टीम ने पीछा किया।

रेलवे लाइन पर भागते समय अजय का पांव सीमेंट ब्लॉक में फंसा और गिर गया। इससे पहले की दूसरी तरफ से आई रही ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती पुलिस टीम ने जान पर खेल कर अजय को बचा लिया।

आरोपी अजय को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि भागते समय अजय पाल की टांग टूट गई है।

एसएसपी मुखविन्द्र भुल्लर का कहना है कि आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के पश्चात कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1