Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Road construction from BR Ambedkar Chowk to Workshop Chowk inaugurated on Monday) लगातार हो रही बारिश ने जालंधर शहर की सड़कों की हालत बिगाड़ दी है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक, फुटबॉल चौक, कपूरथला चौक और स्वामी विवेकानंद चौक (वर्कशॉप चौक) जैसी मुख्य सड़कें गहरे गड्ढों और टूट-फूट के कारण शहरवासियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी हैं।

लोग रोज़मर्रा के काम, व्यापार, बच्चों के स्कूल और आपातकालीन हालात में भी भारी दिक़्क़तों का सामना कर रहे हैं।

इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने आम आदमी पार्टी नेताओं और नगर निगम अधिकारियों के साथ इन सड़कों का विस्तृत निरीक्षण किया।

नितिन कोहली ने मौके पर खड़े होकर खुद गड्ढों की स्थिति देखी और स्थानीय लोगों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि इन सड़कों के काम का उद्घाटन सोमवार, 22 सितम्बर 2025 को किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याएँ केवल कागज़ों में नहीं सुनी जाएँगी, बल्कि मैदान में खड़े होकर हल की जाएँगी।

नितिन कोहली ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ, और जनता की हर परेशानी मेरी अपनी परेशानी है।

यह सड़कें शहर की धड़कन हैं। जब ये टूटी रहती हैं तो पूरा शहर ठहर जाता है। इसलिए मैंने अधिकारियों को साफ़ निर्देश दिए हैं कि मरम्मत और निर्माण का काम तुरंत शुरू किया जाए। देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जी ने हमेशा कहा है कि पंजाब की जनता की सुविधा सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

उसी सोच के साथ हम जालंधर को भी एक बेहतर और आधुनिक शहर बनाना चाहते हैं।

डा. बी.आर अंबेडकर चौक से वर्कशॉप चौक तक और बाकी प्रभावित इलाकों में सड़कों को मज़बूत और टिकाऊ बनाया जाएगा ताकि लोगों को बार-बार परेशानी न उठानी पड़े। अबकी बार सिर्फ़ अस्थायी काम नहीं, बल्कि स्थायी समाधान होगा।”

नितिन कोहली ने साफ़ शब्दों में कहा कि मैं राजनीति को पद और प्रतिष्ठा नहीं, बल्कि सेवा का ज़रिया मानता हूँ।

जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी पूँजी है और मैं इसे कभी टूटने नहीं दूँगा। चाहे दिन हो या रात, मैं हमेशा जनता की सेवा के लिए उनके साथ मौजूद रहूँगा।

सड़कें, पानी, सफाई या कोई भी समस्या क्यों न हो – मैं जनता के साथ खड़ा हूँ और हमेशा खड़ा रहूँगा।”

उन्होंने अंत में कहा कि जालंधर के नागरिकों को जल्द ही सड़कों की नई और बदली हुई तस्वीर देखने को मिलेगी।

हमारा लक्ष्य है कि जालंधर की सड़कें शहर की पहचान बनें, परेशानी नहीं। आने वाले दिनों में लोग खुद बदलाव महसूस करेंगे और भरोसा करेंगे कि आम आदमी पार्टी की सरकार और उसका हर कार्यकर्ता जनता के लिए ही काम कर रहा है।

इस मौके पर उनके साथ सुभाष शर्मा, धीरज सेठ, गोल्डी मरवाहा, मनीष शर्मा, राजीव गिल, मनजीत सिंह, जतिन गुलाटी, सोनू चड्ढा, हरजीत मिन्हास, अजय चोपड़ा, अरुण सैनी, नगर निगम अधिकारी एसई राहुल धवन, एक्सईएन अरविंद अग्रवाल मौजूद रहे।

———————————————

पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel