Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। डिप्स कॉलेज, ढिलवां में आयोजित एनएसएस कैंप के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत समाज को शिक्षित व जागरूक करने का संकल्प लिया।

विद्यार्थियों ने आवश्यक जीवन कौशल सीखे और नशामुक्त पंजाब का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली तथा स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने स्वच्छता, जिम्मेदारी और सामाजिक कल्याण का सशक्त संदेश दिया।

यह प्रेरणादायक कार्यक्रम मैनेजिंग डायरेक्टर श्री तरविंदर सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित किया गया।

सीएओ रमनीक सिंह, जशन सिंह एवं सीईओ श्रीमती मोनिका मंडोत्रा का निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती हरप्रीत कौर की अहम भूमिका रही, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।

प्रबंधन ने अपने संदेश में कहा कि डिप्स कॉलेज का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को एक जागरूक, जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक के रूप में तैयार करना है।

ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवा भावना, अनुशासन और समाज के प्रति कर्तव्यबोध को सुदृढ़ करते हैं।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel