Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (rift rana gujjit singh vs kulbir singh zira) पंजाब कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
एक तरफ, पटियाला जिले के समाना में वीरवार को कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप के सामने स्थानीय नेता आपस में उलझ गए। पार्टी के सह प्रभारी उत्तम राव डालवी उस समय मंच पर थे,
वहीं, फिरोजपुर कांग्रेस के प्रधान और जीरा के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी तुलना रावण से कर दी।
जीरा का कहना है कि उन्हें राणा और रावण में ज्यादा फर्क नहीं दिखता। हालांकि, इस मामले पर अभी तक राणा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
हालांकि चर्चा है कि अगले हफ्ते दिल्ली में पंजाब को लेकर मीटिंग हाेगी। जिसमें आब्जर्वर शामिल होंगे।
8 सेकेंड की क्लिप से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, इस विवाद की असली वजह एक यूट्यूब चैनल को दिया गया इंटरव्यू है। इंटरव्यू के दौरान 8 सेकेंड की एक क्लिप में राणा ने कहा “मैं तो एक बात जानता हूं, जिनसे ने मेरे से पंगा लिया है, वह है नहीं।” इस पर एंकर ने सवाल किया कि “चाहे वह राजनीति में हो या फिर अदरवाईज?”
यही क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद जीरा ने कहा “रावण को भी चारों वेदों का ज्ञान था, उससे बड़ा बुद्धिजीवी कोई नहीं था। लेकिन उसका अहंकार ही उसके पतन का कारण बना। मुझे राणा जी और रावण में ज्यादा फर्क नहीं लगता।”

राणा ने ही संभाली थी जीरा की चुनावी कमान
राणा और कुलबीर सिंह जीरा को पहले काफी करीबी माना जाता था। जब 2024 में जीरा ने खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था, तब राणा ने दावा किया था कि टिकट दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है।
इतना ही नहीं, राणा ने खुद जीरा के प्रचार की कमान भी संभाली थी। हालांकि, जीरा यह चुनाव नहीं जीत पाए। लेकिन मौजूदा विवाद की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस को मिली बड़ी सफलता! ग्रेनेड अटैक की साजिश नाकाम
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
- कारोबारियों के लिए जरूरी खबर! चैक क्लीयरैंस सिस्टम में RBI ने किया बड़ा बदलाव
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
- जालंधर में ड्रग-हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 1.5 KG हैरोईन, 7 वेपन बरामद
- सिल्वर ज्वेलरी खरीदारों के लिए अहम खबर, …ग्राहकों से नहीं होगा धोखा, जानें
——————————————————-
————————————–