Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (republic day 2024 parade cm bhagwant mann allegations on central government not allow punjab tableau) गणतंत्र दिवस परेड से पंजाब की झांकी रिजेक्ट किए जाने से गुस्साए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज केंद्र को जमकर लताड़ा।
सीएम ने कहा कि मोदी सरकार का बस चला तो धीरे धीरे जन-गन-मन से भी पंजाब के निकाल देंगे।
गुस्साए सीएम ने ऐलान किया कि बेशक केंद्र ने पंजाब की झांकियां रिजेक्ट कर दी गई हो, लेकिन वही तीन झांकिया पंजाब में 26 जनवरी को हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर निकाली जाएगी। उस पर लिखा भी जाएगा कि ‘रिजेक्टिड बाय सेंटर’।
सीएम ने कहा कि शर्मनाक है कि जिन पंजाबियों के कारण आजादी मिली, देशवासी स्वतंत्र दिवस, गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, उन्हीं को केंद्र द्वारा आयोजित किए वाले कार्यक्रम में जगह नहीं दी जा रही।
सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी की इजाजत नहीं दी है. बीजेपी शासित प्रदेशों को ज्यादा तरजीह दी गई है. 26 जनवरी की परेड का भी भगवाकरण कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “इस बार पंजाब सरकार से पूछा गया था कि क्या पंजाब अपनी झांकी लाएगा या नहीं. हमने अगस्त 4 को झांकी की इच्छा व्यक्त करते हुए चिट्ठी केंद्र सरकार को लिखी थी.
गणतंत्र दिवस परेड पर दिखानी थी पंजाब ये झाकियां
सीएम ने बताया कि झांकी संबंधी हमने 4 अगस्त 2023 को ही इस बारे में केंद्र सरकार को लिख दिया था कि अगले तीन साल के लिए हम यह झांकी लगाना चाहते हैं।
केंद्र सरकार ने हमसे तीन विकल्प पूछे , हमने तीन प्रस्ताव तैयार किए जिनमें पहला, पंजाब: कुर्बानियों व शहादतों का इतिहास, दूसरा माई भागो- नारी सशक्तिकरण और तीसरा पंजाब की अमीर विरासत और उसकी पेशकारी।
सभी के दो-दो डिजाइन भेजे। पहली झांकी में भगत सिंह, साइमन कमीशन गो बैक , दूसरी में भी लगभग ऐसा ही था। दूसरा माई भागो -पहली महिला वारियर———नारी शक्ति के तौर पर पेश किया। तीसरी में पंजाब की संस्कृति को पेश किया गया ।
तीन मीटिंग केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से इसे लेकर हुई. पिछले 26 जनवरी को भी पंजाब की झांकी नहीं थी. वहीं इस बार भी पंजाब की झांकी को शामिल नहीं किया गया है. आज ही इसकी चिट्ठी हमें मिली है.”
सीएम ने कहा कि पंजाबी विरसा को पंजाब में तो प्रदर्शित किया जा सकता है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा रिजेक्ट ये तीनों झांकियां पंजाब में आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में पेश की जाएंगी। जिस पर लिखा जाएगा ‘रिजेक्टिड बाय सेंटर’
सीएम ने कहा कि पंजाब बार्डर स्टेट है, 532 किलोमीटर बार्डर पर पंजाबी तैनात हैं, रोजाना शहीदीयां दे रहे हैं, आज भाजपा सरकार उन्हें को नज़रअंदाज़ कर रही है। सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पंजाबियों से पंगा न ले।
‘पंजाब के साथ पक्षपात कर रही सरकार’
सीएम मान मान ने तीखी आलोचना करते हुए केंद्र सरकार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सबसे ज्यादा कुर्बानियां देने वाले राज्य की झांकी को नहीं दिखाया जा रहा है। यह पंजाब के साथ पक्षपाती रवैया है।
‘जन-गण-मन से भी पंजाब निकाल दें’
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि देश की आजादी में जिस प्रदेश ने सबसे ज्यादा कुर्बानियां दीं, उसकी झांकी को गणतंत्र दिवस की परेड से बाहर कर दिया गया है।
पंजाब के साथ पक्षपात का आरोप लगाते हुए मान ने कहा कि इनका बस चले तो ये जन गण मन से भी पंजाब को निकाल देंगे।
‘बीजेपी को अच्छे नहीं लगते भगत सिंह-राजगुरु’
सीएम मान ने कहा कि भाजपा वाले पूरे देश में विकसित संकल्प यात्रा के नाम पर वैनें लेकर घूम रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झांकियां निकाल रहे हैं।
पर इन्हें भगत सिंह , राजगुरु अच्छे नहीं लगते। उन्होंने भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ , कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस पर जवाब देने को कहा।
‘तीर्थ यात्रा की ट्रेनें रोकी, राशि नहीं दी’
सीएम ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब केंद्र इस रत का पंजाब के साथ पक्षपात कर रहा है बल्कि इससे पहले आरडीएफ का पैसा रोक लिया, नेशनल हेल्थ मिशन की राशि रोक ली है।
तीर्थ यात्रा योजना के लिए ट्रेन रोक दीं। वाराणसी , पटना साहिब, अजमेर शरीफ वाली सारी ट्रेनें रोक दी।
‘जहां भाजपा नहीं उस राज्य को चलने नहीं देते’
मान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में डबल इंजन सरकार की बात करते हैं और हमें तीर्थ यात्रा योजना के लिए इंजन नहीं दिए जा रहे।
उन्होंने कहा कि जहां जहां भाजपा नहीं है उस स्टेट को चलने ही नहीं देते। हर राज्य को तंग किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में जाना पड़ रहा है हर बात के लिए। क्या ये लोकतंत्र है?
‘किस मुंह वोट मांगने आएंगे भाजपा नेता’
सीएम ने पूछा कि भाजपा के नेता किस मुंह से 2024 में वोट मांगने आएंगे। इन्हें तो लोग दिखाएंगे कि झांकियां क्या होती हैं।
उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री मेरा फर्ज बनता है कि इसका विरोध करूं।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- Google का बड़ा एक्शन! Play Store से अचानक हटाए 2500 Apps
- स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा विभिन्न स्कीमों के अधीन चल रहे प्रोजैक्टों को तेज़ी से मुकम्मल करने के आदेश
- कोरोना के नए वेरियंट को लेकर केंद्र ने जारी की एडवाईजरी, इन बातों का रखें ध्यान
- पंजाब पुलिस में ‘चहेतों’ की ऐश खत्म, DGP Gaurav Yadav ने दिए ये सख्त आदेश
- Whatsapp यूजर्स के लिए अहम खबर! आसान हो जाएगा ये काम
- आर्टिकल 370 पर Supreme Court का बड़ा फैसला
- जालंधर के इस भीड़ भरे बाजार से STF ने पीछा कर फिल्मी स्टाइल में पकड़े दो मशहूर तस्कर
- Maruti ने दिया तगड़ा झटका! इस दिन से मंहगी हो जाएंगी मारूति की कारें
- भारत में चेहरे की पहचान का उपयोग करके E-KYC लॉन्च
- स्कूलों में जन्माष्टमी-रक्षाबंधन, रामनवमी की छुट्टी खत्म, ईद-बकरीद पर इतने दिन का अवकाश
- ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’- धार्मिक स्थलों के दर्शनों के साथ यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं