नई दिल्ली (ब्यूरो): रिलायंस जियो के ग्राहक अपने नेटवर्क पर अब दूसरे उपभोक्ताओं के अकाउंट को भी रिचार्ज कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें कैशबैक भी मिलेगा। जियो ने हाल ही में ‘jio associate program’ की शुरुआत की है, जिसके तहत यूज़र्स को अपने दोस्त, रिश्तेदार या करीबी का रिचार्ज कराने पर कमाई करने का मौका मिलेगा।
मिली जानकारी से पता चला है कि इसके लिए उन्हें करीब 4% का कमीशन मिलेगा। वे अन्य उपभोक्ताओं के खातों का रिचार्ज एक मोबाइल ऐप के ज़रिए कर सकेंगे। जियो ने ये कदम ऐसे समय उठाया है जबकि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग अपने फोन को रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं।
3 मई तक मिलेगी इनकमिंग की सुविधा
इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जैसी मुश्किल घड़ी में रिलायंस जियो एक बार फिर ग्राहकों का सहारा बनकर सामने आया है। रिलायंस जियो ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसके ग्राहकों को इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी।
इससे ना सिर्फ कम कमाने वाले लोगों को फायदा होगा, बल्कि उन ग्राहकों को भी आसानी होगी जो लॉकडाउन के चलते घर से बाहर जाकर रिचार्ज नहीं करा सकते हैं। यानी कि जो उपभोक्ता रिचार्ज नहीं करा पाए हैं, उन्हें लॉकडाउन के समाप्त होने तक इनकमिंग सुविधा मिलती रहेगी। MyJio और Jio.कॉम हमेशा हर जियो यूज़र को एक दूसरे से कनेक्ट रखने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में राहत!कौन सी दुकानें खुलेंगी और किन चीज़ों पर रहेगी पाबंदी