Prabhat Times

नई दिल्ली। (rbi policy relief to home car loan borrowers) रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज देश के लोगों को बड़ी राहत दी है.

आरबीआई ने ऐलान किया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा और साथ ही यूपीआई यूज़र्स को ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ा दी है.

अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो आप यूपीआई लाइट (UPI Lite) इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

यूपीआई से प्रत‍िद‍िन ट्रांजेक्‍शन की ल‍िम‍िट एक लाख रुपये है. वहीं यूपीआई लाइट यूजर प्रत्‍येक ट्रांजेक्‍शन अध‍िकतम 500 रुपये का कर सकते हैं.

कार, होम लोन लेने वालों को राहत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पॅालिसी (RBI Policy) का ऐलान कर दिया है. जिसमें घर व कार लेने वालों को राहत दी गई है. यानि उनकी ईएमआई में कोई बदलाव नहीं आएगा.

आरबीआई ने रेपो रेट को भी यथावत ही रखा है. हालांकि महंगाई को लेकर चिंता जाहिर की है.

आरबीआई गवर्नर शशीकांत दास ने महंगाई में सब्जियों के दामों का भी योगदान बताया है.

आरबीआई गवर्नर के मुताबिक रेपो रेट 6.5% पर बना रहेगा.

उन्होने बताया कि महंगाई को काबू करने के लिए ही आरबीआई ने रेपो रेट में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 6.5 फीसदी कर दिया था.

लेकिन इस बार ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है.

यूपीआई यूजर्स के लिए गुड न्यूज़

UPI Lite Limit: अगर आप यूपीआई (UPI) यूजर हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी.

र‍िजर्व बैंक की तरफ से यूपीआई लाइट (UPI Lite) के यूजर्स के ल‍िए लेनदेन की ल‍िम‍िट 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है.

UPI लाइट को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और RBI की तरफ से सितंबर 2022 में पेश क‍िया गया था.

यह यूपीआई पेमेंट स‍िस्‍टम का स‍िंपलीफाइड वर्जन है.

200 रुपये से बढ़कर 500 रुपये हुई लिमिट

यूपीआई लाइट (UPI Lite) को इस मकसद से शुरू क‍िया गया था ताक‍ि बैंक की तरफ से प्रोसेसिंग फेल होने पर यूजर्स को क‍िसी प्रकार की द‍िक्‍कत न हो.

आपको बता दें अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो आप यूपीआई लाइट (UPI Lite) इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

यूपीआई से प्रत‍िद‍िन ट्रांजेक्‍शन की ल‍िम‍िट एक लाख रुपये है.

वहीं यूपीआई लाइट यूजर प्रत्‍येक ट्रांजेक्‍शन अध‍िकतम 500 रुपये का कर सकते हैं. पहले यह ल‍िम‍िट 200 रुपये थी.

इसके अलावा आरबीआई की तरफ से बताया गया क‍ि यूपीआई लाइट के जर‍िये नियर-फील्ड तकनीक का प्रयोग करके यूपीआई में ऑफलाइन भुगतान शुरू क‍िया जाएगा.

2000 रुपये के नोटों पर क्या बोले गवर्नर?

रिजर्व बैंक की ओर से बीते मई महीने में सर्कुलेशन से 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को बाहर करने का फैसला लिया था.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने और सरकार को डिविडेंड देने के कारण सरप्लस लिक्विडिटी का स्तर बढ़ गया है.

उन्होंने कहा कि 2000 रुपये के नोट वापस आने से नकदी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

बता दें कि लिक्विडिटी उस रकम को दर्शाती है जो तुरंत कर्ज को पूरा करने या निवेश के लिए इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होती है.

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1