Prabhat Times
नई दिल्ली। आम लोगों के पैसों को बैंक खातों में सेफ रखने के लिए RBI ने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर नए नियम लागू किए हैं।
इसके तहत कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। इसको लेकर RBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
आरबीआई ने कहा तुंरत तीन काम करने की सलाह दी है। पहला लेन-देन के लिए दैनिक सीमा तय करें। दूसरा-घरेलू/अंतरराष्ट्रीय उपयोग के लिए सीमा तय करें। तीसरा अंतर्राष्ट्रीय उपयोग चालू/बंद करें।
RBI का कहना है कि ऐसा करने से बैंक ग्राहक धोखाधड़ी से होने वाले नुकसान, और आपके खर्च, दोनों को सीमित रखता है।















