Prabhat Times
जालंधर। (Ravi Gill Suicide Case – sho mukesh line hazir Jalandhar) पत्रकार रवि गिल सुसाइड मामले में पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल गुस्से में हैं।सीपी चहल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना नम्बर 4 के एस.एच.ओ. मुकेश कुमार को लाइन हाज़िर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी पर आरोप है कि एक तो उसने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से नहीं लिया और दूसरा पीड़ित पक्ष को आरोपियों की गिरफ्तारी की झूठी सूचना दी।
लापरवाही बरतने वाले एस.एच.ओ. मुकेश कुमार को सीपी चहल ने लाइन हाज़िर कर दिया है।
बता दें कि दो दिन पहले पत्रकार रवि गिल ने सुसाइड कर ली थी। पुलिस ने सुसाइड नोट और पीड़ित पक्ष के ब्यानों के आधार पर पत्रकार कीर्ति गिल समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।
पी़डित पक्ष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर घटना के बाद से धरना प्रदर्शन करता रहा। पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन से स्पष्ट कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक रवि गिल की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
बीते दिन थाना नम्बर 4 की पुलिस ने पीड़ित पक्ष को बताया कि तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन का कहा माना और रवि गिल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
अंतिम संस्कार के कुछ देर बाद ही आरोपी पक्ष सोशल मीडिया पर लाइव हुए और बताया कि वे अरेस्ट नहीं हुए हैं।
जिससे पीड़ित पक्ष भड़क गए और देर रात तक पीएपी चौक में जाम किए रखा।
संवेदनशील मामला संभाल नहीं पाई अधिकारियों की फौज, CP को खुद आना पड़ा
पुलिस अधिकारियों की फौज से मामला न संभाला गया तो माहौल बिगड़ता देख पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल को खुद मौके पर आना पड़ा।
पुलिस कमिश्नर ने पीड़ित पक्ष से बात की और मामले की जांच कर रहे पुलिस वालों को फटकार लगाई। इसके पश्चात तीन आरोपी अरेस्ट कर लिए गए।
लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप रहा कि उन्हें थाना प्रभारी द्वारा गुमराह किया गया, उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया गया।
सारे मामले को गंभीरता से जांचने के पश्चात सीपी कुलदीप चहल ने थाना प्रभारी मुकेश कुमार के त्वरित प्रभाव से लाइन हाज़र कर दिया।
टीम से खफा हैं सीपी चहल
विभाग में चर्चा है कि सीपी कुलदीप चहल अपनी टीम से कुछ खफा हैं। कारण ये है कि पिछले दो दिन से पुलिस अधिकारियों की फौज लगातार फील्ड में रही। पीड़ित पक्ष ने धरना दिया तब भी सभी मौके पर रहे।
लेकिन मामले का समाधान नहीं हो सका। पीड़ित पक्ष को कौन्फीडैंस में नहीं ले पाए। दो दिन में मामला हल न हुआ तो बीती रात पीएपी चौक जाम हो गया।
हाईवे जाम पर सीपी कुलदीप चहल को खुद आना पड़ा। चर्चा है कि सीपी चहल इस बात से खफा हैं कि आखिर पुलिस अधिकारियों की फौज इस मामले को सुलझा क्यों न पाई?
बेशक, सीपी चहल ने एस.एच.ओ. को लाइन हाज़िर किया है। लेकिन इस मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों की भी क्लास लगाई है।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- NHS Hospital, Jalandhar में सोमवार से लगेगा दांतो के रोगों को मुफ्त चैकअप कैंप, Dr Rinku Aggarwal करेंगी मरीजों का ईलाज
- Gadar-2 की सफलता का जश्न मना रहे Sunny Deol को लगा ये तगड़ा झटका
- Congress की वर्किंग कमेटी का ऐलान, नवजोत सिद्धू नहीं पंजाब के इस नेता को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- कनाडा के बाद अब इस देश ने की सख्ती, एक दिन में इतने भारतीय छात्र डिपोर्ट
- आयकर विभाग ने बदले नियम, इन करदाताओं को होगा फायदा
- भारतीयों को जल्द मिलेगी ये जब्रदस्त सुविधा, पल भर में होगी 140 देशों में इमीग्रेशन प्रक्रिया
- मोदी कैबिनेट में पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी सहित हुए ये बड़े फैसले
- बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया डेरा ब्यास, CM Bhagwant Mann को दिया इतने करोड़ का चैक
- कामयाब रही मान सरकार की ये योजना, लाखों लोगों को मिला लाभ