Prabhat Times
Ayodhya अयोध्या। (ram mandir evening darshan timing extended) अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.
राम मंदिर दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है. अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकते हैं.
दरअसल, श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालु उनके दर्शन कर चुके हैं.
और इतने ही लोग दर्शन के इंतजार में अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राम मंदिर की व्यवस्था देखने के लिए अयोध्या का दौरा किया.
सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर हवाई सर्वे किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मंदिर में प्रवेश को लेकर भारी तादात में मौजूद श्रद्धालुओं को सीएम योगी ने देखा और आला अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए.
सीएम योगी ने इस दौरान दर्शन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. सीएम योगी ने मंदिर में दर्शन व्यवस्था को सुधारने के आदेश दिए थे.
तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि मंदिर दर्शन के समय में बढ़ोतरी की जा सकती है. अब श्रद्धालु शाम 7 बजे की बजाय रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
इधर, अयोध्या जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि हड़बड़ाहट में ना आएं.
अगर संभव हो तो रामभक्त 10-15 दिन बाद आराम से अयोध्या आएं और सुगमतापूर्वक रामलला के दर्शन करें.
रामलला के दर्शन का समय क्या है?
अयोध्या में राम मंदिर सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से रात10 बजे तक खुलेगा।
इस दौरान ही भक्त रामलला के दर्शन कर सकते हैं। सुबह की आरती 6:30 बजे और संध्या आरती शाम 7:30 बजे होगी।
भक्त आरती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पास प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.
पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद खुद मंदिर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
अयोध्या पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में सोशल मीडिया पर फैल रही उन अफवाहों का खंडन किया है कि भारी भीड़ के कारण मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
——————————————————————————–
Video
श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित
जालंधर में हुए एनकाउंटर का वीडियो
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक… दुल्हन सी सजी अयोध्या, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
- बड़ी खबर! यात्री विमान अफगानिस्तान में क्रैश, विमान भारतीय नहीं
- एनकाउंटर को लेकर CP Swapan Sharma ने किये बड़े खुलासे, सामने आया सिद्धू मूसेवाला से लेकर US क्नेक्शन
- जालंधर के इस एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां