Prabhat Times

मुंबई। (Rakesh Jhunjhunwala Golden tips) दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. यह एक ऐसा नाम से जिसे हर कोई जानता है. मामूली घर का लड़का देश का वॉरेन बफेट बन गया.
उन्होंने अपने पीछे करीब 6 बिलियन डॉलर (46 हजार करोड़ से ज्यादा) की दौलत छोड़ दी है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक, आज उनकी कुल दौलत 5.8 बिलियन डॉलर है. वे दुनिया के 438वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
फोर्ब्स की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उनकी दौलत पिछले दो सालों में तीन गुना बढ़ी है. 2020 में उनकी दौलत 1.9 बिलियन डॉलर थी. फिर कोरोना आया और शेयर बाजार क्रैश कर गया.
फिर बाजार में तेजी का सिलसिला शुरू हुआ. देखते-देखते उनकी दौलत 2021 में बढ़कर 4.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. 2022 में उनकी दौलत और बढ़कर 5.8 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई.

कॉलेज के दिनों से शेयर बाजार में आजमाया हाथ

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, साल 2021 में वे भारत के 36वें सबसे रईस थे. 2022 में वे दुनिया के 438वें सबसे अमीर हैं.
कहा जाता है कि वे अलादीन के चिराग की तरह है. जिसे भी छू लेते हैं वह मालामाल हो जाता है.
उनके पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी थी. झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.

जिसने अपनाए झुनझुनवाला के गोल्डन मंत्री, खूब कमाई दौलत

छोटे-छोटे निवेश से ही बड़ा फंड तैयार होता है. लेकिन, शेयर बाजार में सही रणनीति और सही ढंग से पैसा लगाने पर ही रिटर्न मिलता है.
देश के दिग्गज निवेशक और मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने पिछले दो दशक में पैसे से ही पैसा बनाया है. उन्हें भारत का वारेन बफे माना जाता है.
राकेश झुनझुनवाला ने मार्केट से करोड़ों की कमाई की है. वह अक्सर अपने फोलोअर्स के लिए टिप्स भी देते हैं.
उनकी टिप्स अपनाकर आप भी शेयर बाजार से कमाई कर सकते हैं. हम उनके कमाई के मंत्र टिप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आप छोटी रकम का निवेश कर अमीर बन सकते हैं.

पहला मंत्र: अपने निवेश को समय दें

राकेश झुनझुनवाला का नजरिया हमेशा से लंबी अवधि में निवेश का रहा है. वह अक्सर शुरुआती निवेश करने वालों को लंबे समय के लिए निवेश करने की सलाह देते हैं.
उनका मानना है कि छोटी अवधि में ही मुनाफा कमाने के बजाए निवेश को कई गुना बढ़ने के लिए समय देना चाहिए.
झुनझुनवाला के मुताबिक, बाजार में पैसे को मेच्योर होने का समय दें, थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा, लेकिन रिटर्न निश्चित मिलेगा.

दूसरा मंत्र: कीमत नहीं कंपनी की वैल्यू देखें

राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि कंपनी के शेयर की कीमत यह तय नहीं करती कि आपको उसमें निवेश करना चाहिए या नहीं. बल्कि कंपनी की वैल्यू ज्यादा महत्व रखती है.
अक्सर लोग ज्यादा कीमत वाले शेयर को लेना पसंद करते हैं. लेकिन, कंपनी का प्रदर्शन पिछले 1 या 5 साल में कैसा रहा है यह देखने जरूरी है.
कंपनी का आउटलुक अच्छा है तो शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के बावजूद वह आपको अच्छा रिटर्न देगी.

तीसरा मंत्र: दूसरों को देख पैसा न लगाएं

शेयर मार्केट में निवेश बैंकों की तरह हमेशा सुरक्षित नहीं होता. यहां बड़ा रिटर्न है तो रिस्क भी है. इसलिए जरूरी है कि आप कंपनी की पूरी जानकारी लेने के बाद ही पैसा लगाएं.
किसी शेयर में सिर्फ इसलिए पैसा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि, दूसरे उसमें पैसा लगा रहे हैं. क्योंकि, दूसरे शायद नुकसान उठाने में सक्षम होंगे, लेकिन आप नहीं.

चौथा मंत्र: कैश सरप्लस भी देखें

शेयर मार्केट में अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो जरूरी नहीं वह आपको अच्छा ही रिटर्न देगी.
इसलिए जरूरी है निवेश से पहले कंपनी का बैकग्राउंड चेक करें और देखें कि कंपनी ने कितना डिविडेंड दिया है.
डिविडेंड शेयर मार्केट में काफी महत्व रखता है. कंपनी अगर लंबे समय से नियमित तौर पर डिविडेंड दे रही है तो इसका मतलब है कि उसके पास कैश की कमी नहीं है. कैश सरप्लस वाली कंपनियां अक्सर अच्छा प्रदर्शन करती हैं.

पांचवां मंत्र: एक साथ न लगाएं पूरा पैसा

आपके पास निवेश करने के लिए अच्छी रकम हो सकती है. लेकिन, जरूरी नहीं कि आप सारा पैसा एक बार में निवेश कर दें.
मुनाफा कमाने की चाह अच्छी है, लेकिन नियम यह कहता है कि थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट ही बेहतर रिटर्न की गारंटी देता है.
किसी एक शेयर में पैसा लगाते वक्त अपनी निवेश रकम को हिस्सों में बांट लें और समय-समय पर खरीदारी करें.
अगर शेयर में गिरावट आती है तो खरीदारी जारी रखें. इससे आपकी खरीद का औसत घट जाएगा.

छठा मंत्र: कंपनियों का कर्ज भी देखें

शेयर मार्केट में यह देखना होता है कि कंपनियों पर कितना कर्ज है. अगर कर्ज कम है तो कंपनियों पर कैश का दबाव नहीं होगा.
लेकिन, अगर कर्ज ज्यादा है तो कंपनी की वैल्यूएशन में कभी भी उतार-चढ़ाव आ सकता है. निवेश करने से पहले कंपनी के कर्ज की समीक्षा जरूर करें.

चार्टर्ड अकाउंटेंट थे झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी.
उनके तीन बच्चे हैं. उनकी स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी का नाम Rare Enterprises है.
यह राकेश के RA और उनकी पत्नी रेखा के RE से मिलकर बना एक शब्द है. हाल ही में उन्होंने आकाश एयरलाइन में निवेश किया जिसे 7 अगस्त को लॉन्च किया गया है.

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14