Prabhat Times
मुंबई। सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उधर, बालीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा का पंजाब से खास कनेक्शन रहा है.
राज कुंद्रा ने कोर्ट में दी सफाई
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में कोर्ट में सफाई दी और दावा किया कि उसने हॉटशॉट ऐप को एक वांछित आरोपी प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) को बेच दिया है. राज कुंद्रा ने कहा कि ‘मैंने कंपनी 25000 डॉलर (18.65 लाख रुपये) में बेच दी थी और मेरी उसमें कोई हिस्सेदारी नहीं थी.’ हालांकि जांच में पता चला है कि राज कुंद्रा नियमित रूप से इस ऐप के वित्तीय लेनदेन के बारे में अपडेट ले रहा था.
‘कंपनी बेचने के बावजूद स्ट्रैटेजी बनाने में क्यों शामिल?’
पुलिस का कहना है, ‘अगर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी कंपनी 25000 डॉलर में प्रदीप बक्शी को बेच दी थी तो फिर कंपनी के व्हाट्सऐप ग्रुप ‘H Accounts’ में एक्टिव क्यों थे? वो हर स्ट्रैटेजी बनाने में शामिल क्यों थे? व्हाट्सऐप चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा हर फैसले में शामिल थे.’ पुलिस का कहना है कि अगर राज कुंद्रा ने कंपनी बेच दी थी, तो गहना वशिष्ठ और उमेश कामत, जो पॉर्न फिल्मों में निर्माता निर्देशक थे, हर स्क्रिप्ट में राज कुंद्रा को CC में क्यों रखते थे?
पंजाब से है ये खास क्नेक्शन
अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा का पंजाब से खास कनेक्शन रहा है। वह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के निवासी है और उनकी खानदानी जड़ें लुधियाना से जुड़ी हैं। राज कुंद्रा के पिता की लुधियाना में फैक्टरी थी और बाद में उनका परिवार लंदन चला गया था।
राज कुंद्रा का जन्म हालांकि लंदन में हुआ, लेकिन उनके पिता बाल किशन कुंद्रा पंजाब की औद्योगिक नगरी लुधियाना के निवासी थे। बाल किशन कुंद्रा की माता रानी चौक स्थित कुंद्रा डाइंग फैक्टरी थी, जिसमें यार्न डाइंग होती थी। वह काफी लंबे समय तक इस फैक्टरी को चलाते रहे। जानकारों का कहना है कि बाल किशन कुंद्रा की सोच हमेशा से ही बड़ा बिजनेसमैन बनने की थी और लगभग 45 साल पहले वह लंदन चले गए और वहां उन्होंने एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में अपनी छवि बनाई।
राज कुंद्रा के पिता बालकिशन कुंद्रा का घर मशहूर घंटाघर चौक के पास आर्य मोहल्ले में था, जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। जानकारों का कहना है कि ब्रिटेन जाने के बाद बाल किशन कुंद्रा ने वहां की नागरिकता हासिल कर ली और राज कुंद्रा का जन्म भी लंदन में ही हुआ।
राज कुंद्रा और शिल्पा आए थे लुधियाना
भले ही राज कुंद्रा मिलिनियर बिजनेसमैन बन गए, लेकिन लुधियाना में जुड़ी खानदानी जड़ों को वह नहीं भुला पाए। शिल्पा शेट्टी के साथ शादी के बाद वह फव्वारा चौक में अपनी ही ज्वैलरी चेन के पांचवें शोरूम का उद्घघाटन करने मई 2014 में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ समय ही अपने रिश्तेदारों के साथ बिताया था और उसके बाद मुंबई वापस लौट गए थे। जानकार बताते हैं कि राज कुंद्रा उस समय अपने खानदान के लोगों से मिलने को लेकर काफी उत्सुक नजर आए थे। उसके बाद वह कभी लुधियाना नहीं आए।
ये भी पढ़ें
- बड़ा फैसला! पंजाब में इस दिन से खुलेंगे School
- पंजाब के इस शहर में नवजोत सिद्धू का विरोध, नारेबाजी
- रुबीना दिलैक को मिला बड़ा ब्रेक, इस फिल्म से करेंगी Bollywood में ऐंटरी
- Bollywood का Dirty चेहरा राज कुंद्रा, इन मशहूर एक्ट्रेस ने खोला ‘कुंद्रा’ का ‘राज’
- जालंधर में गोली लगने से घायल करियाणा स्टोर के मालिक की मौत
- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शैट्टी का पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, करता था ये घिनौना काम
- Private Hospital को लेकर SC ने की ये सख्त टिप्पणी
- पंजाब में राजनीतिक उठापटक! इस बड़े नेता ने छोड़ी Congress
- ‘बाहरी’ कहने वालों को सिद्धू ने फोटो ट्वीट कर दिया करारा जवाब
- ED के हत्थे चढ़ा इंटरनेशनल हवाला कारोबारी, Club Cabana सहित कई प्रोप्रर्टीज़ में इनवेस्ट किए थे करोड़ों!
- कैप्टन ने खेला ये दांव तो सिद्धू ने की ‘नाश्ता पॉलिटिक्स’
- बड़ी खबर! फिर तबाही मचा सकता है मॉनसून, सरकार ने किया अलर्ट
- बड़ी राहत! Income Tax रिटर्न फाइल करना हुआ आसान