Prabhat Times
राहों (नवांशहर)। (Rahon family kidnapped in Iran returns home safely) श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मालविंदर सिंह कंग के प्रयासों से एक स्थानीय परिवार में फिर से खुशियों की लहर दौड़ गई, जब ईरान में अगवा किए गए तीनों सदस्य सोमवार शाम को सुरक्षित अपने पैतृक घर लौट आए।
वतन लौटने पर पीड़ित धर्मिंदर सिंह, उनकी पत्नी संदीप कौर और उनका युवा पुत्र मनकीरत सिंह, जो स्थानीय मोहल्ला चौक पट्टूआं के निवासी हैं, ने सांसद मालविंदर सिंह कंग का त्वरित हस्तक्षेप के लिए आभार व्यक्त किया।
सांसद कंग ने विदेश मंत्रालय की सहायता से ईरान में उनकी तलाश और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराई। परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब वे राहों पहुंचने के बाद एक बार फिर से एकजुट हुए। पीड़ितों के बुजुर्ग माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू रुक नहीं रहे थे।
सांसद मालविंदर सिंह कंग ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने जिला योजना समिति, शहीद भगत सिंह नगर के चेयरमैन सतनाम सिंह जलवाहा के माध्यम से उनसे संपर्क किया, क्योंकि उनके प्रियजनों को 25 सितंबर को तेहरान पहुंचने के बाद अगवा कर लिया गया था।
ये तीनों सीमा पार घोटाले का शिकार हुए थे और धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों ने कनाडा में कानूनी रूप से बसाने के नाम पर उन्हें फंसा लिया था।
परिवार को धोखे से दुबई के रास्ते ईरान भेजा गया, जहां तेहरान में इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एजेंट से जुड़े व्यक्तियों ने उनका अपहरण कर लिया। श्री कंग ने बताया कि वे तब से बंधक बने हुए थे और परिवार से फिरौती मांगी जा रही थी।
उन्होंने कहा, “क्योंकि यह मेरा नैतिक दायित्व था, इसलिए परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैंने तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए विदेश मंत्रालय को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
मैं स्वयं नई दिल्ली में केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिला और यह मामला उठाया।
मंत्रालय के हस्तक्षेप से परिवार और उनके रिश्तेदारों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हुई और उन्हें राहत मिली।”
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- MP में 16 बच्चों की मौत के बाद पंजाब सरकार का सख्त आदेश, तुरंत प्रभाव से बैन की ये दवा
- ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली नए युग की शुरुआत : लोगों को पारदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त तरीके से और डोर-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मिल रही हैं जायदाद रजिस्ट्रेशन सेवाएँ
- पंजाब सरकार की ‘राइट टू बिज़नेस एक्ट’ नीति ने बदल दिया उद्योग जगत का चेहरा, छोटे उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम
- Trident Group के राजेन्द्र गुप्ता होंगे आप की और से राज्यसभा केंडीडेट
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- ‘नशे के दानव’ का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- 1 अक्तूबर – मंहगा हुआ LPG सिलेंडर… UPI से लेकर ट्रेन टिकट तक… बदल गया ये सब
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- CM Mann ने Amit Shah से मुलाकात की, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–