Prabhat Times

राहों (नवांशहर)। (Rahon family kidnapped in Iran returns home safely) श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मालविंदर सिंह कंग के प्रयासों से एक स्थानीय परिवार में फिर से खुशियों की लहर दौड़ गई, जब ईरान में अगवा किए गए तीनों सदस्य सोमवार शाम को सुरक्षित अपने पैतृक घर लौट आए।

वतन लौटने पर पीड़ित धर्मिंदर सिंह, उनकी पत्नी संदीप कौर और उनका युवा पुत्र मनकीरत सिंह, जो स्थानीय मोहल्ला चौक पट्टूआं के निवासी हैं, ने सांसद मालविंदर सिंह कंग का त्वरित हस्तक्षेप के लिए आभार व्यक्त किया।

सांसद कंग ने विदेश मंत्रालय की सहायता से ईरान में उनकी तलाश और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराई। परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा जब वे राहों पहुंचने के बाद एक बार फिर से एकजुट हुए। पीड़ितों के बुजुर्ग माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू रुक नहीं रहे थे।

सांसद मालविंदर सिंह कंग ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने जिला योजना समिति, शहीद भगत सिंह नगर के चेयरमैन सतनाम सिंह जलवाहा के माध्यम से उनसे संपर्क किया, क्योंकि उनके प्रियजनों को 25 सितंबर को तेहरान पहुंचने के बाद अगवा कर लिया गया था।

ये तीनों सीमा पार घोटाले का शिकार हुए थे और धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों ने कनाडा में कानूनी रूप से बसाने के नाम पर उन्हें फंसा लिया था।

परिवार को धोखे से दुबई के रास्ते ईरान भेजा गया, जहां तेहरान में इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एजेंट से जुड़े व्यक्तियों ने उनका अपहरण कर लिया। श्री कंग ने बताया कि वे तब से बंधक बने हुए थे और परिवार से फिरौती मांगी जा रही थी।

उन्होंने कहा, “क्योंकि यह मेरा नैतिक दायित्व था, इसलिए परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैंने तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए विदेश मंत्रालय को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

मैं स्वयं नई दिल्ली में केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिला और यह मामला उठाया।

मंत्रालय के हस्तक्षेप से परिवार और उनके रिश्तेदारों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हुई और उन्हें राहत मिली।”

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel