Prabhat Times 

  • पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों को कोई समस्या नहीं होने देगी, तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगाया मेडिकल कैंप
  • स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश

Jalandhar जालंधर। (Cabinet Minister Mohinder Bhagat visits diarrhoea-affected area) पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज शहर के वार्ड नंबर 60 में न्यू गौतम नगर का दौरा किया, जहां हाल ही में डायरिया के मामले सामने आए थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और प्रभावितों को इलाज सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

श्री भगत ने बताया कि डायरिया के मामले सामने आने पर प्रशासन ने तुरंत एहतियाती कदम उठाते हुए क्षेत्र में बीमारी की रोकथाम के लिए 24 घंटे निगरानी, दवाइयां और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में विशेष मैडिकल चेकअप कैंप लगाया गया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर सर्वे भी कर रही हैं, ताकि पीड़ित व्यक्तियों की पहचान कर उनका समय पर इलाज किया जा सके।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उस स्थान का भी जायजा लिया, जहां दूषित पानी की सप्लाई के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि खराबी को तुरंत ठीक किया जाए।

उन्होंने बताया कि लगभग 35 व्यक्ति, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, ठीक हो चुके है, जबकि 10-15 मरीजों को सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है, ताकि उनका उचित इलाज हो सके।

स्वास्थ्य विभाग को डायरिया की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश देते हुए श्री भगत ने कहा कि मरीजों का उचित ढंग से इलाज सुनिश्चित किया जाए और इलाज में किसी भी तरह की ढील न बरती जाए।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पानी की नियमित टेस्टिंग सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इसके अलावा, उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को पाइपलाइन की खराबी को जल्द ठीक कर लोगों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में बीमारियां फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह के अनुसार पीने के पानी को उबालकर या क्लोरीन की गोलियां डालकर उपयोग करें।

इस अवसर पर उनके साथ एस.डी.एम. शायरी मल्होत्रा, ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम मंदीप कौर, डा. रमन गुप्ता, डा. राकेश चोपड़ा, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम जालंधर के अधिकारी, और काउंसलर गुरजीत सिंह घुम्मन, रमेश राणा, पवन शर्मा भी मौजूद थे।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel