Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स के सभी पाँचों स्कूलों -ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड—के साथ-साथ इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन तथा इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, लोहारां में बसंत पंचमी का पर्व अत्यंत उत्साह और भक्ति-भाव के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ऋतुराज बसंत के आगमन का स्वागत किया गया और विद्या व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की विधिवत आराधना की गई।
इन समारोहों में किंडरगार्टन से लेकर कॉलेज स्तर तक के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे सभी परिसरों में सांस्कृतिक एकता का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
प्रत्येक परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जहाँ माँ सरस्वती की वंदना की गई और बसंत पंचमी के महत्व के साथ-साथ सौहार्द, ज्ञान और शिक्षा के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।
विद्यार्थियों ने भाषणों और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों सहित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें पर्व की भावना सजीव रूप में झलकी।
नन्हे विद्यार्थियों ने ‘येलो प्लैटर’ गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे संवेदनात्मक अधिगम और रंग पहचान को बढ़ावा मिला।
रचनात्मक पतंग सजावट गतिविधियों में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे, पर्यावरण-अनुकूल और विषय-आधारित डिज़ाइनों के माध्यम से अपनी कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन किया, साथ ही “चीनी मांझे को न कहें” का संदेश भी दिया।
होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए आयोजित पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता समारोह का प्रमुख आकर्षण रही, जिसने कार्यक्रम में उल्लास और रोमांच भर दिया। “ हार्मनी इन कलर्स, विज़डम इन हार्टस” थीम पर आधारित यह उत्सव सभी के लिए आनंद और सांस्कृतिक मूल्यों से परिपूर्ण रहा।
इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थी-अध्यापकों ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत– वसंत का आगमन’ थीम के अंतर्गत इस उत्सव को मनाया।
सांस्कृतिक क्लब द्वारा पतंग उड़ाने, पीले रंग के पाक-व्यंजन, तथा ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनसे विद्यार्थियों में रचनात्मकता और पर्यावरणीय जागरूकता को प्रोत्साहन मिला।
बसंत पंचमी का यह उत्सव परंपरा, शिक्षा और रचनात्मकता का सुंदर संगम रहा, जिसने विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ किया।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












