Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। पंजाब के बटाला में डबल मर्डर में वांटेड दो खतरनाक अपराधियों का जालंधर के बुलंदपुर एरिया मे एनकाउंटर कर दिया गया।

कमिश्नरेट पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दोनो अपराधी जख्मी हुए हैं। आरोपियों से लूट का व्हीकल और वेपन बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक नूरपुर-बुलंदपुर एरिया में दोपहर के समय पुलिस और अपराधियों के बीच क्रास फायरिंग हुई। पुलिस की गोली लगने से दोनो अपराधी जख्मी हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 22 दिसंबर की रात को जालंधर में व्हीकल लूट की वारदात हुई। इस संबंधी केस दर्ज करके जांच शुरू की गई।

लूट की वारदात की जांच सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुरिन्द्र व अन्य टीमों द्वारा की जा रही थी। आज पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी नूरपुर-बुलंदपुर एरिया में देखे गए हैं।

पुलिस टीम ने नाकाबंदी और घेराबंदी करके अपराधियों को घेर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायर में दोनो अपराधी घायल हो गए।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनो की पहचान अर्शदीप और तेजवीर के रूप में हुई है। दोनो 10 दिसंबर बटाला में हुए मर्डर केस में वांटेड हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनो को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। मौके से वेपन बरामद किए गए हैं।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel