Prabhat Times
मानसा। (Punjabi Singer Siddhu Moosewala) पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 80 दिन बीत जाने के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने बड़ा दावा किया है.
उन्होंने सिद्धू की हत्या के पीछे कुछ गायकों और राजनीतिक लोगों का हाथ बताया है. साथ ही बहुत ही जल्द इसका खुलासा करने की बात कही है.
रविवार को मूसेवाला के घर हजारों की संख्या में लोग उनके माता-पिता से मिलने पहुंचे थे.
इस मौके पर दिवंगत सिंगर के पिता ने उन लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उसके बेटे का इसलिए कत्ल कर दिया, क्योंकि उसने थोड़े समय में अधिक तरक्की कर ली थी.
उन्होंने आगे कहा कि सिद्धू के कत्ल के जिम्मेदार कुछ गायक भी हैं, जो नहीं चाहते थे सिद्दू अच्छा गाए. लेकिन सिद्धू की हत्या करवाने वाले ये गायक अब कभी तरक्की नहीं करेंगे.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने यह भी कहा है कि एक ग्रुप ने सिद्धू के गानों को लेकर सभी को गुमराह किया.
यहां तक कि सरकार को भी गुमराह किया गया, क्योंकि उसने एक गीत में कहा था- ”जो लोग अपनी घरवाली को संभाल नहीं सकते, वो मुझे सलाह देते हैं.” जबकि इसका भी गलत मतलब निकाला गया.
घर पर मौजूद लोगों से सिद्धू के पिता ने कहा कि थोड़े समय के करियर में मिली शोहरत के चलते कुछ लोग यह चाहते थे कि सिद्धू जो भी करें, वह उनके माध्यम से करे.
मगर वह जितनी देर रहा खुद के दम पर रहा और मेरी भी जितनी जिंदगी है, इसी तरह जीऊंगा.
उन्होंने बताया कि सिद्धू जब कनाडा में पढ़ने गया था, तो उसके साथ कुछ गलत लोग जुड़कर फायदा लेने की ताक में रहे.
सिद्धू के पिता ने कहा कि जल्द ही वह उन सबके नाम जनता के सामने रखेंगे जो उनके बेटे की मौत के जिम्मेदार हैं.
गौरतलब है कि बीती 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले स्थित गांव जवाहरके से सटे इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है.
खबरें ये भी हैं….
- स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कोरोना का साया, गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए ये निर्देश
- पंजाब में बड़ी घटना! Congress के इस MP के PA पर कातिलाना हमला
- इस राज्य की पुलिस की जालंधर में रेड, मोबाईल खरीदो-फरोख्त में बड़े स्कैंडल का पर्दाफाश
- इस बड़े विवाद में फंसे पंजाब सरकार के ये मंत्री, आप हाईकमान चुप
- पंजाब में किसानों का बड़ा ऐलान, सोमवार से नैशनल हाईवे फिर बंद
- आ गई Royal Enfield की सबसे हल्की और स्टाइलिश Bike
- Jio यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! इस दिन शुरू होगी Jio की ये खास सर्विस