Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Punjabi singer Diljit Dosanjh’s meeting with PM Modi, angry farmers) पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलना किसानों को रास नहीं आ रहा है। दिलजीत दोसांझ के खिलाफ किसानों ने रोष व्यक्त किया है।
दिलजीत दोसांझ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई मुलाकात ने किसानों में आक्रोश पैदा कर दिया है, जो उनके मुद्दे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठा रहे हैं.
1 जनवरी को हुई इस मुलाकात को दोसांझ ने नए साल की ‘शानदार शुरुआत’ बताया, जिसमें पीएम मोदी ने उनकी साधारण शुरुआत से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार बनने तक की यात्रा की प्रशंसा की.
हालांकि, किसान नेताओं ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दोसांझ की हरकतें किसानों के आंदोलन के लिए उनके पहले के मुखर समर्थन के विपरीत हैं.
शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं ने कहा, ‘अगर दिलजीत को वास्तव में किसानों की परवाह होती, तो वह शंभू बॉर्डर पर डल्लेवाल जी के साथ एकजुटता में हमारे साथ आते, हमारी चिंताओं को सुनते और अपने पहले के बयानों पर कायम रहते. इसके बजाय, पीएम मोदी से मिलना उनके इरादों पर संदेह पैदा करता है.’
नए साल के पहले दिन पीएम से मिले दिलजीत
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिलजीत ने PM मोदी को देखते ही उन्हें सैल्यूट किया। PM ने भी सत श्री अकाल कहकर दोसांझ का स्वागत किया।
इस दौरान दिलजीत ने जब गुरु नानक पर गाना गाया तब PM मोदी टेबल पर थाप देते नजर आए। उन्होंने दिलजीत की पीठ भी थपथपाई।
दोसांझ ने PM मोदी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर कीं। उन्होंने इस मुलाकात को यादगार बताया। दिलजीत के साथ उनकी टीम भी मौजूद रही।
PM नरेंद्र मोदी ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की तारीफ करने के बाद पीठ थपथपाई। दिलजीत ने भी सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार किया।
दिलजीत ने PM मोदी को सुनाया गीत… कैंदे कित्थे है तेरा रब दिसदा ही नहीं, मैं केहा अखां बंद कर महसूस कर। गुरु नानक तां अंग संग है तू ही बस गैरहाजिर है, गुरु नानक… गुरु नानक… गुरु नानक…।
डल्लेवाल भूख हड़ताल पर
नए कानून के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को वैध बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत प्रमुख किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 38 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं.
सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ हजारों किसान उनका समर्थन करने के लिए खनौरी स्थल पर एकत्र हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की और उन्हें ‘प्रतिभावान’ बताया. यह दिलजीत दोसांझ की पीएम मोदी से पहली मुलाकात थी.
दिलजीत का हाल ही में महीनों लंबा अखिल भारतीय दिल-लुमिनाती दौरा खत्म हुआ. इसके बाद उन्होंने पीएम से मुलाकात की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की झलक पोस्ट की.
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट