Prabhat Times

चंडीगढ़। (punjabi actor producer mangal dhillon death) पंजाबी एक्टर मंगल ढिल्लों का लुधियाना के कैंसर अस्पताल में निधन हो गया।

मंगल ढिल्लों लंबे समय से बीमार थे। एक महीने से उनका लुधियाना के अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था।

इसके बावजूद एक्टर की हालत बिगड़ती चली गई। ढिल्लो एक्टर के साथ एक लेखक, निर्माता और निर्देशक भी थे।

मंगल ढिल्लों का पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड तक ले जाने में खास योगदान रहा है। मंगल ढिल्लो ने छोटे गांवों के कई युवाओं को फिल्मी दुनिया तक पहुंचाया।

सबसे पहली उनकी फिल्म अदालत 1988 में आई थी। एक्टर यशपाल शर्मा ने उनके निधन की जानकारी दी।

पंजाब में जन्में, उत्तर प्रदेश में की पढ़ाई

मंगल ढिल्लो का जन्म पंजाब में फरीदकोट जिले के गांव वांडर जटाना में हुआ था। फरीदकोट के सरकारी स्कूल से उन्होंने चौथी क्लास तक की पढ़ाई पूरी की।

इसके बाद वे उत्तर प्रदेश चले गए। जहां उन्होंने जिला परिषद स्कूल से आगे की पढ़ाई की और फिर वापस पंजाब लौट गए। उन्होंने मुक्तसर के सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी।

रेखा, डिंपल कपाड़िया, शबाना आजमी संग काम किया

मंगल ढिल्लो ने साल 1986 में पहला टीवी सीरियल कथा सागर किया था। इस मशहूर टीवी शो बुनियाद ने उन्हें घर-घर तक पहचान दिलाई।

अपने करियर में उन्होंने किस्मत, द ग्रेट मराठा, मुजरिम हाजिर, रिश्ता मौलाना आजाद, नूरजहां जैसे धारावाहिकों में काम किया।

मंगल ढिल्लो ने ‘एमडी एंड कंपनी’ के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था। जिसके जरिए वे पंजाबी फिल्में बनाते थे। 1994 में उनकी रितु ढिल्लो से शादी हुई। उनकी पत्नी भी उनका हाथ बंटाती थी।

मंगल ढिल्लों ने फिल्मों में रेखा से लेकर डिंपल कपाड़िया और शबाना आजमी संग काम किया। उन्हें आखिरी बार फिल्म तूफान सिंह में देखा गया था। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी।

मंगल ढिल्लों के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मंगल ढिल्लों के निधन से उनके परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मंगल ढिल्लों ने पेंटर रितू ढिल्लन से 1994 में शादी की थी। रितू पति मंगल का प्रोडक्शन के काम भी हाथ बंटाती थीं।

मंगल ढिल्लों एक एक्टर ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने ‘एमडी एंड कंपनी’ नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसके बैनर तले वह पंजाबी फिल्में बनाते थे।

इन फिल्मों में दिखे मंगल ढिल्लों

मंगल ढिल्लों सिर्फ बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में ही नहीं, बल्कि पंजाबी फिल्मों में भी बड़ा नाम थे। उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।

रेखा स्टारर ‘खून भरी मांग’ में मंगल ढिल्लों एक वकील के किरदार में दिखे।

इसके अलावा उन्होंने कई यादगार फिल्में कीं, जिनमें ‘दयावान’, ‘जख्मी औरत’, ‘खून भरी मांग’, ‘प्यार का देवता’, ‘विश्वात्मा’ और ‘दलाल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

इनमें वह कभी वकील तो कभी पुलिस इंस्पेक्टर तो किसी में डाकू और सपेर के किरदार में दिखे।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1