Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (punjab transport department 600 bus permits cancelled) पंजाब में ट्रांसपोर्ट विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 600 बसों के करीब परमिट रद्द किए गए हैं।

यह परमिट गैर कानूनी तरीके से जारी किए गए थे।

मंत्री लालजीत भुल्लर ने बताया कि 2007 से 2017 अकाली दल सरकार और इसके बाद कांग्रेस सरकार के समय यह सारा खेल हुआ था। इन परमिटों के कोई सिर पैर नहीं थे।

इसमें कई बड़े ट्रांसपोर्ट शामिल हैं। उन्होंने कुछ ट्रांसपोर्टरों के नाम भी लिए।

वहीं, उन्होंने बताया कि सुखबीर सिंह बादल की करीब 30 फीसदी बसों के परमिट रद्द किए गए है, जो गैर कानूनी थे

छोटे ट्रांसपोर्टरों व सरकार का होगा फायदा

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि सरकार ने यह कार्रवाई पूरी तरह पड़ताल करने के बाद की है।

उन्होंने बताया कि इस फैसले से छोटे ट्रांसपोर्टरों को बड़ा फायदा होगा। वह दोबारा अपनी बसे चला पाएंगे।

उन्होंने बताया कि जो परमिट कैंसिल रद्द किए गए, उन्होंने परमिटों की अवैध क्लबिंग की हुई थी।

इस वजह से सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा था। इस फैसले से राज्य के लगभग सारे ट्रांसपोर्टर खुश है।

उनका कहना था उनके तो एक दो परमिट रद्द होंगे। लेकिन इससे सभी का फायदा होगा

हाईकोर्ट में पहुंचे रहे मामले भी चुनौती

अवैध तरीके से चल रहे परमिटों के कई मामले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच रहे थे।

ऐसे में सरकार ने इस चीज को गंभीरता से लिया है।

इस कार्रवाई का एक मुख्य उद्देश्य बड़े बस ऑपरेटरों का एकाधिकार समाप्त करना और परिवहन क्षेत्र में अनियमितताओं को रोकना है।

इसके लिए टीमों का गठन किया है। साथ ही कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।

इसके अलावा सरकारी बसों में नियमों का पालन हो। तेल चोरी व अन्य चीजों को रोकने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है।

सरकार की कोशिश है कि राज्य के लोगों को किसी भी स्तर पर परेशानी न उठानी पड़े।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1