Prabhat Times
Chabbewal चब्बेवाल। (punjab sikhiya krati MP Raj Kumar Chabbewal) सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने आज पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘शिक्षा क्रांति’ के तहत चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में तीन स्कूलों में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से पूरे हुए विभिन्न कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को समय के अनुरूप बनाने के लिए पूरी तरह से तत्पर और प्रतिबद्ध है।
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाड़ियां कलां में 18.72 लाख रुपए, सरकारी प्राइमरी स्कूल बाड़ियां कलां में 9.1 लाख रुपए और सरकारी प्राइमरी स्कूल भून्नो में 2.5 लाख रुपए की लागत से पूरे हुए विभिन्न कार्यों का उद्घाटन और छात्रों को साइकिल वितरण के अवसर पर लोकसभा सदस्य डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि राज्य में शिक्षा क्षेत्र को पहली बार उचित प्राथमिकता दी गई है, जिसका श्रेय आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शिता को जाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के कारण न केवल स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिल रही है, बल्कि शिक्षा के स्तर में बड़े सुधारों के साथ-साथ शिक्षकों को विदेशी संस्थानों में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप पंजाब शिक्षा के नक्शे पर शानदार ढंग से उभर रहा है।
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के कुल बजट का 12 प्रतिशत शिक्षा क्षेत्र के लिए आरक्षित करने की बात करते हुए डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को हर पहलू से मजबूत करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और इस उद्देश्य के लिए रखे गए 17975 करोड़ रुपए से इस क्षेत्र को और प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से शिक्षण क्षेत्र में आवश्यक बदलाव के साथ-साथ छात्रों को वर्तमान युग में प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है, जिससे वे देश-विदेश में चुनौतियों का आसानी से सामना कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि चब्बेवाल क्षेत्र में स्कूलों के बुनियादी ढांचे में बड़े सुधार किए गए हैं और भविष्य में भी ये सुधार जारी रहेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा, स्कूलों के प्रिंसिपल, शिक्षक, छात्र, अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
——————————————————————–
ऐसे आसानी से हो जाएगा NDA एग्ज़ाम क्रेक – जानें टिप्स विशाल उपध्याय और अनिरूद्ध कौशल की बातचीत
———————————————–
खबरें ये भी हैं…
- बटाला में पुलिस स्टेशन के पास लगातार धमाके, आतंकी गुट ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताई ब्लास्ट की वजह
- हिंसक भीड़ ने फूंक दिया BJP के इस बड़े नेता का घर, देखें वीडियो
- पंजाब में विजिलेंस का बड़ा एक्शन! जालंधर, पठानकोट, पटियाला समेत कई जिलों में एक साथ परिवहन कार्यालय, ड्राईविंग ट्रैक पर रेड, मचा हड़कंप
- रेप केस में मोहाली कोर्ट का सख्त फैसला! पादरी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा