Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (punjab school education department school orders) पंजाब सरकार ने शीतलहर के चलते रविवार को राज्य के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया था।

जिसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा ऑनलाइन क्लास लगाने को कहा गया।

ठंड से बच्चों को राहत देने के बाद अब पंजाब के अध्यापकों को भी ठंड से राहत दी गई है।

पंजाब सरकार ने अध्यापकों के लिए नए आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार, प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के अध्यापकों को स्कूल आकर पढ़ाने की जरूरत नहीं है।

अब सिर्फ 8वीं से 10वीं तक के सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास लाजिमी होंगी।

संबंधित स्कूल प्रमुख और जिला अधिकारी इनको मॉनिटर करेंगे।

वहीं, 11वीं और 12वीं के अध्यापक और नॉन टीचिंग स्कूल में हाजिरी जरूरी रहेगी।

डीईओ करेंगे स्कूलों की जांच

दरअसल, कई स्कूल ऐसे हैं जहां छुट्टियां होने के बाद अध्यापकों को स्कूल बुलाया गया है।

ऐसे में शिक्षा विभाग ने डीईओ की ड्यूटी लगाई है कि ऐसे स्कूलों की जांच करें, जहां अध्यापक बुलाए जा रहे हैं। उन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने जारी किए आदेश

क्लास 8 से 10 तक के सभी विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य हैं। सभी शिक्षक अपने-अपने विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे की समय सारिणी के अनुसार लेंगे। इन कक्षाओं की निगरानी प्रिंसिपल और जिला अधिकारी द्वारा की जाएगी।

प्राइमरी, मिडिल व हाईस्कूल (शिक्षकों और स्टूडेंट्स) सहित 14 जनवरी तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।

सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में केवल 11वीं और 12वीं कक्षाएं नियमित होंगी। शिक्षक कक्षाओं को पढ़ाएंगे। अध्यापक और नॉन टीचिंग स्कूल में हाजिरी जरूरी रहेगी। बाकी स्टाफ छुट्टी पर रहेगा।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1