Prabhat Times

चंडीगढ़। पंजाब में दहशत फैलाने वाले दो हत्याकांड पुलिस ने ट्रेस कर लिए हैं। अमृतसर के सरपंच हत्याकांड में पुलिस ने विभिन्न राज्यों से 7 आरोपी तथा मोहाली के राणा बलाचौरिया हत्याकांड में भी वेस्ट बंगाल से दो शूटरों को अरेस्ट किया है।

सरपंच हत्याकांड में 7 अरेस्ट

पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड को लेकर डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें एडीजीपी काउंटर इंटेलीजेंस अमित प्रसाद, आईजी सुखचैन सिंह गिल, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर मौजूद रहे।

डीजीपी ने बताया कि सरपंच के हत्याकांड में 7 गिरफ्तारियां हुई हैं। इनमें 2 छत्तीसगढ़ के रायपुर, 2 मोहाली और 3 तरनतारन से हुई हैं।

डीजीपी ने बताया कि रायपुर से पकड़े गए सुखराज सिंह निवासी तरनतारन और कर्मजीत सिंह निवासी गुरदासपुर ने ही सरपंच को गोली मारी थी।

जोबनजीत सिंह नाम के 2 आरोपियों को पकड़ा गया है। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस ने कुलविंदर सिंह किंदा, अरमानदीप सिंह और हरदीप सिंह पकड़े हैं।

बताया कि रायपुर में पकड़े गए दोनों आरोपियों को वहां की लोकल कोर्ट में पेश कर 14 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। उन्हें बाई एयर पंजाब लाया जा रहा है।

डीजीपी ने ये भी बताया कि विदेश बैठे हैंडलर ने यह मर्डर कराया था। गैंगस्टर प्रभ दासुवाल के साथ सरपंच के साथ रंजिश थी।

उन्होंने कहा कि अगर कोई पंजाब में गोली चलाएगा तो पंजाब पुलिस उन्हें देश-विदेश में कहीं नहीं छोड़ेगी।

बता दें कि तरनतारन क्षेत्र के रहने वाले सरपंच जरमल सिंह की 4 जनवरी को उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वे अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।

इस वारदात के बाद 2 शूटर छत्तीसगढ़ भाग गए थे, जो वहां के रायपुर शहर में अपने रिश्तेदारों के घर पर छिपे थे। रविवार को रायपुर और पंजाब पुलिस ने दोनों शूटरों को अरेस्ट किया था।

राणा बलाचौरिया कत्ल कांड के आरोपी वैस्ट बंगाल से अरेस्ट

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया मर्डर मामले में पुलिस ने दो शूटरों को अरेस्ट किया है। आरोपियों की पहचान करन पाठक और तरनदीप सिंह के रूप में हुई है।

दोनों को आज (सोमवार) हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुताबिक बड़ा ऑपरेशन था।

इसमें तहत पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई में सिक्किम पुलिस, मुंबई पुलिस, पश्चिम बंगाल STF, केंद्रीय एजेंसियों और हावड़ा की स्थानीय पुलिस का सहयोग रहा।

विदेशी हैंडलर का करीबी भी अरेस्ट इसके अलावा, विदेश में बैठे हैंडलर अमर खाबे राजपूता के करीबी रिश्तेदार आकाश को भी गिरफ्तार किया गया है।

सभी आरोपियों को आगे की जांच के लिए पंजाब लाया जाएगा। मामले से जुड़े बाकी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं, ताकि पूरे मामले का पूरी तरह खुलासा किया जा सके।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel