Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्थित पंजाब सेक्रेट्रिएट और मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं।
एहतियात के तौर पर पंजाब के साथ-साथ हरियाणासचिवालय परिसर को भी खाली करा लिया गया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया।
धमकी भरी ईमेल भी सामने आई है, जिसे खालिस्तान नेशनल आर्मी की ओर से भेजा गया है। एम गिल के जीमेल अकाउंट से यह मेल आई है, जिसमें इंजीनियर गुरनाख सिंह रुकन शाहवाला की ओर से थ्रेट दी गई है।
धमकी की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), CISF, डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।
पूरे परिसर को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। सचिवालय के हर ब्लॉक, कमरे और पार्किंग एरिया की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।
जीमेल अकाउंट से आई धमकी, हर जगह की तलाशी पता चला है कि यह धमकी एक जीमेल बने अकाउंट से आई है। जैसे ही यह मामला आया है।
उसके बाद सारे सीनियर अधिकारियों को ध्यान में लाया गया। इसके बाद यह जांच शुरू हुई है।
पुलिस की कोशिश यही है कि एक-एक जगह की तलाशी ली जाए । ताकि गंभीरता से मामले की जांच की जा सके।
यह जगह काफी अहम है। क्योंकि यहां पर करीब पांच हजार से अधिक मुलाजिम और पूरे पंजाब से लोग अपने कामों के लिए यहां पर आते है।
सचिवालय में प्रशासनिक काम रोके गए धमकी मिलने के बाद सचिवालय में चल रहे सभी प्रशासनिक कार्य अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं।
अधिकारियों को अगले आदेश तक परिसर में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












