Prabhat Times

चंडीगढ़। (punjab police busted isi terror module) आतंकवाद के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन जारी है। बीते दिन आतंकी मॉडयूल से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद आज फिर पुलिस को सफलता मिली है।

पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर विंग ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ जॉइंट ऑपरेशन के दौरान दूसरे दिन आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में बैठे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन आरोपियों से विदेशी पिस्टल भी जब्त किए हैं। सभी हथियार ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में भेजे गए थे।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़ा गया 5 सदस्यों का यह गैंग पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और USA में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ के इशारों पर काम कर रहा था।

इनके पास से 2 फोरन मेड पिस्टल बरामद की गई हैं। जिनसे यह आतंकी पंजाब में आने वाले दिनों में टारगेट किलिंग करने वाले थे।

देखें वीडियो

बीते दिनों तरनतारन से पकड़े थे तीन आतंकी

DGP यादव ने बताया कि बीते दिनों ही पुलिस ने तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

यह आरोपी पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के इशारों और भेजे गए हथियारों से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले थे।

इन्हें चैक रिपब्लिक में बैठे गुरदेव जस्सल और कनाडा में छिपे बैठे आतंकी लखबीर लंडा और सत्ता निर्देश दे रहे थे।

पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश में

डीजीपी ने कहा कि इन दोनों मामलों में तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। स्पष्ट है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारों पर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन पंजाब पुलिस इन्हें निष्क्रय करने में सफल रहा है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1