Prabhat Times

Mohali मोहाली। (punjab police banur encounter gangster) पंजाब में मोहाली के नजदीक पटियाला जिले की हद में पुलिस का गैंगस्टरों से एनकाउंटर हुआ है।

जिसके बाद 2 गैंगस्टरों दीपक और रमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों तरफ से करीब 10 राउंड फायरिंग हुई।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक इन दोनों ने पटियाला में देर रात राजपुरा के पास टोल प्लाजा में फायरिंग की थी। इसके बाद शराब ठेके में भी गोलियां चलाईं थी।

मोहाली से पटियाला लौटते वक्त पुलिस ने उनका पीछा किया।

जिसे देखकर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में एक गैंगस्टर घायल हो गया।

इसके बाद पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। उनसे एक रिवॉल्वर और एक पिस्टल बरामद किया गया है।

पकड़े गए गैंगस्टर दीपक जालंधर और रमनदीप बठिंडा का रहने वाला है।

दोनों बठिंडा नंबर की कार में सवार थे। जो रमनदीप के नाम पर रजिस्टर्ड है।

वह विदेश में रहने वाले गैंगस्टर के इशारे पर वारदातों को अंजाम देते थे।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि 12 घंटे के भीतर 2 वारदातों को सुलझा लिया गया है।

टोल प्लाजा के कैमरे से पकड़ में आए

पुलिस के मुताबिक गैंगस्टरों ने बीती रात पटियाला में धरेड़ी जट्‌टां टोल प्लाजा के कर्मचारियों से झगड़ा किया।

इसके बाद उन्होंने वहां फायरिंग की। जिस दौरान वह टोल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए।

पुलिस के मुताबिक रात से हमारी टीमें लगी हुई थी।

रविवार को दोनों गैंगस्टर मोहाली से पटियाला की ओर लौट रहे थे।

ऐसे में इसकी सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई।

एसएचओ सिटी, सदर व बनूड़ की टीमों ने गैंगस्टरों का काफी दूर तक पुलिस का पीछा किया।

आगे एक पुल था तो पुलिस ने दोनों तरफ से पुल को घेर लिया।

सरेंडर करने के लिए कहा तो की फायरिंग

रमनदीप गाड़ी चला रहा था, जबकि दीपक गाड़ी की कंडक्टर साइड पर बैठा था।

पुलिस ने इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन इन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

एक गोली राजपुरा सदर थाना के एसएचओ की गाड़ी पर लगी।

जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक गोली गैंगस्टरों की कार के शीशे पर लगी।

जिससे घबराकर वह वहां से फरार होने लगे। दीपक लेफ्ट साइड भागा और फायरिंग भी करता रहा।

इस बीच कच्चे रास्ते पर पुलिस ने गैंगस्टर दीपक के पैर पर गोली मारी।

गाड़ी पर लिखा ऑन ड्यूटी BSNL

दोनों की पिस्तौलें बरामद कर ली गई हैं। इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

जिस गाड़ी में गैंगस्टर थे उस पर ऑन डयूटी BSNL लिखा गया है। इसकी भी जांच की जा रही है।

पुलिस करवाएगी मेडिकल

पुलिस के मुताबिक दोनों घटनाओं के दौरान इन्होंने ने रात को बदमाशी की थी।

अब इनका मेडिकल करवाया जाएगा। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि इन्होंने नशा किया था या नहीं।

एसपी बोले- पकड़ने आए तो गोलियां चला दी

एसपी योगेश शर्मा ने बताया कि देर रात दोनों आरोपियों ने पटियाला में दो वारदातें की थी।

डीएसपी राजपुरा की देखरेख में टीमें आरोपियों की तलाश जारी थी।

फिलहाल ये गैंगस्टर किस गैंग से संबंधित हैं, इस पर जांच जारी है। गोली दीपक को लगी है,

जिसका पुलिस गारद में इलाज चल रहा है।

——————————————————–

धमाकेदार जीत के पश्चात जश्न – विधायक रमन अरोड़ा ने बजाया ढोल, नाचे गाए सभी आप नेता और वर्कर, देखें वीडियो

———————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1