चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण के तेज होने से पंजाब सरकार की चिंता लगातार बनी हुई है। कोविड मरीज़ों का आंकड़ा लगातार बढ़ता देख पंजाब के सी.एम. अमरेंद्र सिंह ने एक बार फिर जालंधर, लुधियाना व पटियाला में नाईट कर्फ्यु के निर्देश दिए हैं।
पंजाब के सी.एम. अमरेंद्र सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के हॉट स्पाट बने जालंधर, लुधियाना व पटियाला में नाईट कर्फ्यु रात 9 बजे से तड़कसार 5 बजे तक लागू रहेगा। ये आदेश शनिवार रात से लागू होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 20 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वीरवार को एक ही दिन में 1050 मरीज़ रिपोर्ट किए गए। जालंधर, लुधियाना पटियाला में केसों की गिनती बढ़ रही है।
इसे देखते हुए शनिवार रात से नाईट कर्फ्यु का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मरीज़ों की देख भाल के लिए प्राईवेट और सरकारी अस्पतालों मे भी खास इंतजा़म करने के लिए कहा है।
साथ ही निर्देश दिए हैं कि जो लोग मास्क पहनने के नियम का पालन नहीं करते तो उनका नियम मुताबिक चालान काटने के साथ साथ उन्हें एक घण्टे तक मौके पर मास्क पहन कर खड़ा रखने के दंड दिया जाए।
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जनता से अपील की है कि नियमों का पालन करें। ताकि इस महामारी से निबटा जा सके।