Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Punjab Govt provides financial assistance of ₹4,000 per child for economically weaker and orphan children) मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जहाँ राज्य के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है,
वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों और अनाथ बच्चों की देखभाल को भी विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार की स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर, बेसहारा और अनाथ बच्चों को 4000 रुपये प्रति बच्चा प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
यह राशि उन बच्चों के लिए है जिनके परिवार आर्थिक कठिनाई के कारण उनकी देखभाल करने में सक्षम नहीं हैं या वे अनाथ बच्चे हैं जो अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह सहायता बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक दी जाती है और अब तक कुल 5475 बच्चों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह स्कीम केवल आर्थिक सहायता देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों को एक सुनहरा भविष्य देने का सरकार का प्रयास है।
इससे बच्चे न केवल अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं, बल्कि अपने सपने पूरे करके समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं।
पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि हर बच्चा पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बने और एक अच्छा नागरिक बनकर समाज व राज्य की तरक्की में योगदान दे।
इसी लिए सरकार द्वारा उन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जो समाज की मुख्यधारा से पिछड़े हुए हैं।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- ट्रंप टैरिफ के बाद एक्शन में भारत! अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस
- वोट चोरी, अब राशन चोरी-पंजाबियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे… CM मान का केंद्र पर बड़ा हमला
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
- राणा गुरजीत और रावण में फर्क नहीं – इस Tweet से पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
- कारोबारियों के लिए जरूरी खबर! चैक क्लीयरैंस सिस्टम में RBI ने किया बड़ा बदलाव
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
——————————————————-
————————————–