Prabhat Times
चंडीगढ़। (Punjab Government Action Against teachers) पंजाब के शिक्षा मंत्री के घर के बाहर धरने को लेकर सरकार एक्शन में आ गई है।
पंजाब शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश दिए है कि बहाने से छुट्टी लेकर धरने में शामिल होने वाले अध्यापकों पर सख्त एक्शन लिया जाए।
बता दें कि पंजाब के ईटीटी अध्यापकों द्वारा अपनी मांगो के समर्थन में पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के घर का घेराव किया। उनकी कोठी के समक्ष धरना लगा कर प्रदर्शन किया गया।
इस मामले में पंजाब शिक्षा विभाग हरकत में है। पंजाब के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर द्वारा सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।
जिसमें स्पष्ट लिखा है कि पता चला है कि कई अध्यापक जरूरी काम या घरेलू काम का बहाना बना कर छुट्टी ली और फिर धरने में शामिल हुए।
निर्देश दिए गए है कि ऐसे अध्यापकों की पहचान करके उनकी छुट्टी रद्द की जाए और उनके खिलाफ विभाग के नियमानुसार सख्त एक्शन लिया जाए।
ऐसे अध्यापकों के खिलाफ तुरंत अनुशासनी कार्रवाई की जाए। अगर इस कार्रवाई में किसी किस्म की लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें