चंडीगढ़ (ब्यूरो): कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है।
अधिकारियों का कहना है कि गलत सूचनाएं शेयर करने वालों पर आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसे चीन में अपने दोस्त से कुछ जानकारी मिली है और उसके बाद वह कुछ दावे भी करता है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि उपरोक्त संदेश में जो भी सूचना दी जा रही है, वह झूठी है।
पुलिस ने ऐसे सभी लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है जो यह जानकारी भेज रहे हैं। इन सभी पर कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।