Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Punjab government released 30.35 crore rupees for scheduled castes) पंजाब सरकार द्वारा आशीर्वाद योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अनुसूचित जातियों के 5951 लाभार्थियों को 30.35 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।
सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत जिला बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर, श्री फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, होशियारपुर, जालंधर, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, रूपनगर, एसएएस नगर, एसबीएस नगर, संगरूर और मालेरकोटला के वर्ष 2023-24 और 2024-25 के अनुसूचित जातियों के लाभार्थियों के लंबित आवेदनों को वर्ष 2024-25 के दौरान आशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त कुल 5951 लाभार्थियों को कवर करने के लिए 30.35 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।
सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया कि इस राशि से बरनाला के 136, बठिंडा के 455, फरीदकोट के 187, फिरोजपुर के 1230, फतेहगढ़ साहिब के 192, फाजिल्का के 347, होशियारपुर के 189, जालंधर के 1263 लाभार्थियों को वित्तीय लाभ दिया गया है।
इसी तरह, मानसा के 271, श्री मुक्तसर साहिब के 90, पटियाला के 530, रूपनगर के 199, एसएएस नगर के 218, एसबीएस नगर के 166, संगरूर के 408 और मालेरकोटला के 70 लाभार्थियों को भी वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत राज्य सरकार गरीब परिवारों से संबंधित बेटियों की शादी के लिए 51,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी निवासी हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे हो, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणियों और अन्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंधित हो, और परिवार की वार्षिक आय सभी साधनों से 32,790 रुपए से कम हो। ऐसे परिवारों की दो बेटियां इस योजना का लाभ प्राप्त करने के योग्य हैं।
मंत्री ने आगे बताया कि वित्तीय सहायता का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जाता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहां हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है, वहीं अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए भी सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट