Prabhat Times
चंडीगढ़। (punjab election congress navjot singh sidhu charanjit singh channi) पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी किसी को भी मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं करेगी, बल्कि पार्टी ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि अभी इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है. खबर है कि प्रदेश में कई नेताओं का मानना है कि पार्टी को जातीय समीकरण को साधने के लिए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए. फिलहाल, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें जारी हैं.
पार्टी के सूत्रों के हवाले से लिखा कि चर्चाएं जारी हैं और इसपर अंतिम फैसला लिया जाना है. पार्टी के एक नेता ने बताया कि उन्होंने शीर्ष नेताओं के सामने इच्छा जताई है कि पार्टी को आगामी चुनाव के लिए सामूहिक नेतृत्व में काम करना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि इस कदम के साथ ही पार्टी वोटों के ध्रुवीकरण से बचना चाहती है. क्योंकि चरणजीत सिंह चन्नी सीएम चेहरा होते हैं, तो दलित वोट हासिल करने की संभावनाएं ज्यादा हैं.
राज्य की आबादी में जाट सिख और हिंदू वोटर की संख्या काफी ज्यादा है. डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा जाट सिख हैं. जबकि, अन्य डिप्टी सीएम ओपी सोनी हिंदू हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जाट सिख हैं और सुनील जाखड़ जाट हैं. जाखड़ चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख हैं.
चुनाव से पहले ही पंजाब में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी विधायक, सांसदों, मंत्रियों और नेताओं के साथ कई बैठकें कर चुकी है. उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली में कमेटी की दो बार बैठक हो चुकी है. साथ ही पार्टी ने परिवार के एक ही सदस्य को टिकट देने का फैसला किया है. सिद्धू भी यह साफ कर चुके हैं कि उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सेक्युलर पार्टी है, जिसमें चर्चा और बहस उचित तरीके से होती है. मेरिट को देखते हुए टिकट देने का फैसला किया गया है. जीतने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे. कांग्रेस सेक्युलर पार्टी है, जो उचित प्रक्रिया का पालन करती है. टिकट मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे.’
उम्मीवारों के चयन के लिए पार्टी हर सीट पर सर्वे कर रही है. माना जा रहा है कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना पंजाब कांग्रेस के लिए काफी मुश्किल फैसला है, क्योंकि पार्टी ने सितंबर में चन्नी को सीएम बनाया था. वे पंजाब के पहले दलित सीएम हैं.
चुनाव जीतने के बाद भी जारी रहेगी खींचतान!
पार्टी हाईकमान पंजाब में बेशक बेहद फूंक फूंक कर कदम रख रही है, लेकिन अभी तक के सारे पैंतरे कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी की लोकप्रियता इस समय चर्म पर है, लेकिन नवजोत सिद्धू की चुटकियों से वे बच नहीं पा रहे हैं। अगर हाईकमान सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला करती है तो स्पष्ट है कि चुनावों के बाद भी कांग्रेस में खींचतान जारी रहेगी।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- Ludhiana Blast के बाद जालंधर प्रशासन सतर्क, लगाई ये पाबंदीयां
- पंजाब में CM चन्नी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा
- पंजाब के पड़ौसी राज्य में इस दिन से Night Curfew का ऐलान, लगाई ये सख्त पाबंदीयां
- Drug Case: बिक्रम मजीठिया को तगड़ा झटका
- पंजाब विस 2022 चुनावः’आप’ ने 18 और उम्मीदवारों का किया ऐलान
- डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने की CM चन्नी से मुलाकात