Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (punjab police counter intelligence arrested 6 notorious shooters of gangster) खतरनाक गैंगस्टर पुनीत लल्ली व उसके साथियों की गिरफ्तारी की प्रभात टाइम्स की खबर पर डीजीपी गौरव यादव ने मुहर लगा दी है।

डीजीपी गौरव यादव ने खुलासा किया है कि कौशल चौधरी गैंग से जुड़े गैंगस्टर पुनीत लखनपाल उर्फ शर्मा, नरेन्द्र कुमार उर्फ लल्ली समेत 6 गैंगस्टरों को अरेस्ट कर लिया गया है।

योजनाबद्ध ढंग से किए गए ऑपरेशन को काउंटर इंटेलीजैंस अमृतसर की टीम ने किया है। आरोपियों को जंडियाला एरिया से काबू किया गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर जानकारी शेयर कर पंजाब पुलिस की अपराध को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है।

डीजीपी गौरव यादव ने खुलासा किया कि पुनीत, लल्ली पिछले तीन साल से फरार चल रहे थे।

तीनों जालंधर के सनसनीखेज हत्याकांड इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया, पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी तथा टिंकू हत्याकांड में इनवॉल्व हैं।

डीजीपी ने बताया कि इन्ही गैंगस्टरों द्वारा राजस्थान में हाईवे किंग होटल पर फायरिंग कर 6 करोड़ की फिरौती मांगी थी। गिरफ्तार गैंगस्टरों से पुलिस ने 6 वेपन, 40 कारतूस बरामद किए हैं।

गैंगस्टरों से पूछताछ की जा रही है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में हुई कई बड़ी वारदातों में संलिप्तता के बारे में जांच की जा रही है।

——————————————

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता! पकडा गया पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, संदीप नंगल अंबिया, डिप्टी हत्याकांड, समेत पंजाब की इन बड़ी वारदातों में है वांछित

———————————————-

घनश्यामपुरिया के लिए की थी वारदात

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपी मिलकर पंजाब में अपने एंटी गैंग के गैंगस्टर के को मारने की तैयारी कर रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि सभी आरोपी हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी, पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एंटी चलने वाले गैंग दविंदर बंबीहा के लिए काम करते थे।

चौधरी और बंबीहा गैंग के साथ अलाइंस में चलने वाले गैंग गोपी घनश्यामपुरिया के लिए आरोपियों ने पंजाब में वारदात को अंजाम देना था।

जयपुर के होटल रॉयल पर गोलियां चलाकर मांगी थी 5 करोड़ रंगदारी

जयपुर के होटल के अंदर घुसता हुआ पुनीत शर्मा, जिसके हाथ में स्टेनगन है। होटल के अंदर रिसेप्शन पर पर्ची फेंक कर फायरिंग करता हुआ नरिंदर शर्मा उर्फ लल्ली। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

जालंधर के शार्प शूटर पुनीत शर्मा और नरिंदर शर्मा उर्फ ​​लल्ली ने जयपुर के नीमराना के होटल किंग में कारबाइन से गोलियां चलाकर कारोबारी से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

इस वारदात को आरोपियों ने करीब चार माह पहले अंजाम दिया था। आरोपियों ने एक पर्ची मौके पर फेंक पर फिरौती मांगी थी।

जिसके बाद आरोपी पंजाब के मानसा, अमृतसर, जालंधर सहित अन्य एरिया में लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे।

पिछले करीब तीन साल से संदीप की हत्या में फरार चल रहे जालंधर के दोनों शार्प शूटरों को न तो जालंधर सिटी पुलिस पकड़ पाई है और न ही पंजाब पुलिस की एजेंसियां।

नंगल अंबिया हत्याकांड के मास्टरमाइंड और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के लिए काम करने वाले जालंधर के पुनीत और लल्ली होटल में फायरिंग के दौरान सीसीटीवी में कैद हो गए थे। जिसमें वे फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने होटल में कुल 32 राउंड फायर किए थे।

14 मार्च 2022 को नंगल अंबिया की हत्या की थी

गैंगस्टर नरिंदर लल्ली और पुनीत शर्मा ने 14 मार्च 2022 को संदीप नंगल की गोलियां मारकर हत्या के बाद से फरार था।

जब इसकी वारदात का जिम्मेदारी कौशल चौधरी गैंग के एक्टिव मेंबर लक्की पटियाल ने ली थी।

कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की पिछले साल 14 मार्च को नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शूटरों में से सिर्फ लल्ली और पुनीत की गिरफ्तारी बाकी है। वारदात शाम 6 बजे के करीब हुई थी, जब संदीप गांव में चल रहे टूर्नामेंट में पहुंचे थे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर मुंह से लेकर सीने तक गोलियां मारी थीं।

20 जून 2022 को पूर्व पार्षद डिप्टी की हत्या की थी

पुनीत और लल्ली ने विदेश में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल के कहने पर पूर्व कांग्रेसी पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी की जालंधर की नई दाना मंडी के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे।

इस मामले में गैंगस्टर कौशल चौधरी का प्रमुख शूटर विकास माहले सहित अन्य कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मगर पुनीत और लल्ली की गिरफ्तारी बाकी थी।

6 मार्च 2021 को सोढ़ल रोड़ पर की थी कारोबारी की हत्या

गैंगस्टर पुनीत ने अपनी निजी रंजिश के चलते नरिंदर लल्ली के साथ मिलकर सोढल रोड पर स्थित प्रीत नगर में 6 मार्च 2021 को पीवीसी कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।

हत्याकांड को अंजाम देने वाले नीरज बवाना,कौशल चौधरी और दविंदर बंबीहा गैंग के शार्प शूटर पुनीत और लल्ली फरार चल रहे थे। वहीं, बाकी के गैंगस्टर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

 

—————————————————

खबरें ये भी हैं…


————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1