Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (punjab bjp state president sunil jakhar resigned from- the post) पंजाब में पंचायत चुनाव से पहले बड़ी सियासी खबर सामने आई है.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

हालांकि आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया है.

हाल के दिनों में जाखड़ प्रदेश कार्यकारिणी की जरूरी बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं. इस्तीफा देने को लेकर सुनील जाखड़ ने चुप्पी साधी है.

जानकारी के मुताबिक वह रवनीत सिंह बिट्‌टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे थे।

बिट्‌टू लोकसभा चुनाव हार गए थे। हालांकि बाद में उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया।

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने जुलाई महीने से ही पार्टी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी।

हालांकि भाजपा की मेंबरशिप मुहिम के शुभारंभ के समय वह मौजूद रहे थे।

पार्टी कार्यालय में रखी मीटिंग में नहीं पहुंचे पंचायत चुनाव पर चर्चा और तैयारियों को लेकर गुरुवार को पार्टी कार्यालय में मीटिंग रखी गई थी।

इसके लिए भी वह नहीं आए थे।

जब बीजेपी के किसी सीनियर मेंबर ने उन्हें इस बारे में फोन किया तो उनका जवाब था कि वह बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं और आगे भी किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं होंगे।

इससे पहले जालंधर विधानसभा के उपचुनाव के बाद उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को बताया गया था कि वह प्रधान पद पर नहीं रहना चाहते हैं।

पंजाब में लोकसभा सीट एक भी नहीं जीत पाए, लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा करीब 4 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में पंजाब में भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई, लेकिन इस बार पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है।

भाजपा आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस पार्टी के बाद तीसरे नंबर पर रही थी। भाजपा को करीब साढ़े 18 फीसदी वोट मिले थे।

आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले पंजाब बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ था.

तब पार्टी ने पूर्व कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को पंजाब इकाई की कमान सौंपी थी.

पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक जाखड़ पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मई 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे.

वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हुए थे.

अतीत में जाखड़ अबोहर से दो बार विधायक और एक बार गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं.

जाखड़ ने 2021 तक चार साल तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था.

पठानकोट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अश्वनी शर्मा 2010 से 13 और 2019 से अब तक दो बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1