Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Punjab Bandh farmers protest highway market bandh) किसानों के पंजाब बंद का खासा असर दिख रहा है। पंजाब के सभी हाईवे, शहरों में मार्किट, पैट्रोल पंप बंद दिख रहे हैं।
बता दें कि खनौरी सीमा पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने सोमवार (30 दिसंबर) को पंजाब बंद की घोषणा की है।
इस दौरान बसें नहीं चलेंगी। रोजमर्रा की चीजों की सप्लाई भी बंद रखे जाएंगे। एसजीपीसी ने भी बंद का समर्थन किया है।
किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं। फिरोजपुर रेल मंडल के मुताबिक किसानों ने बंद की सूचना रेलवे को दी है जिसके बाद वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस सहित 108 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।
किसानों के बंद के एलान को एसजीपीसी समेत कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है।
पंजाब बंद के चलते पठानकोट के मेन बाजार बंद
किसानों द्वारा पंजाब बंद के चलते पठानकोट के मुख्य बाजार बंद हैं। पहले यह बाजार सुबह 10 बजे खुल जाते थे, लेकिन पंजाब बंद के चलते अभी तक लगभग सभी बाजार बंद हैं।
उधर, किसानों ने लदपालवां टोल प्लाजा, कथलौर पुल और माधोपुर में भी धरना लगाया हुआ है। जिसके चलते बस सेवा पूरी तरह से ठप है। यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पेट्रोल पंप बंद होने से आम लोगों को हो रही है परेशानी
फाजिल्का के वान बाजार में स्थित एक पेट्रोल पंप के बंद होने के चलते निराश होकर वापस लौटते वाहन चालक। बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज पंजाब बंद का एलान किया गया है।
मनन टोल प्लाजा पर शुरू हुआ धरना
तरनतारन जिले के गांव मनन टोल प्लाजा पर सुबह 7:00 बजे किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के नेता बलजीत सिंह बघेल सिंह वाला की अगवाई में धरना शुरू कर दिया गया। यहां पूरी तरह से यातायात ठप है। धरने में किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
एंबुलेंस का नहीं रोका जा रहा है रास्ता
अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में हड़ताल के दौरान एंबुलेंस को रास्ता देते हुए किसान संगठन के पदाधिकारी।
अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात
किसानों द्वारा पंजाब बंद के आह्वाहन के चलते अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
मोहाली एयरपोर्ट पर किसानों का चक्काजाम
मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर किसानों ने चक्का जाम किया। किसानों की तरफ से रोड पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर बंद किया है। इसके कारण सुबह-सुबह ट्रैफिक जाम भी हो गया है।
किसानों की तरफ से एयरपोर्ट रोड पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन एंड रिसर्च के पास रेलवे ब्रिज के नीचे यह रोड बंद किया है।
किसान संगठनों की तरफ से आज पूरे पंजाब में बंद का ऐलान किया है। मोहाली में इसका पूरा असर देखा जा रहा है।
बता दें कि आम दिनों में इस एयरपोर्ट रोड पर काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती थी। क्योंकि यह रोड पंजाब से हरियाणा और चंडीगढ़ को जोड़ने वाला रोड है।
सिरसा गुट के बैनर तले धरना प्रदर्शन करते किसान
पठानकोट के लाड़पलमा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन सिरसा गुट के बैनर तले किसान धरना प्रदर्शन करते हुए।
लाडोवाल टोल प्लाजा किसानों ने किया बंद
पंजाब बंद के एलान के बाद सोमवार की सुबह लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा को किसानों ने बंद कर दिया। इस दौरान सिर्फ यात्रियों और एम्बुलेंस को जाने की इजाजत दी गई, जबकि बाकी सभी वापिस लौटाया गया। कुछ लोगों से रास्ता लेने को लेकर मामूली बहस भी हुई। वहीं थाना लाडोवाल की पुलिस के अलावा बाकी के मुलाजिम भी मौजूद रहे।
अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर बैठे किसान
पठानकोट जिला के अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर लाड़पलवा टोल प्लाजा और माधोपुर में किसान धरने पर बैठ गए हैं। अमृतसर के लिए न तो कोई बस और ट्रेन चल रही है।
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट