Prabhat Times

जालंधर। (punjab bandh 9 august manipur violence SC Samaj) मणिपुर में हिंसक झड़प और महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार के विरोध में एस.सी. समाज द्वारा दी गई 9 अगस्त को पंजाब बंद की कॉल को समर्थन मिल रहा है।

पंजाब में लगभग हर एक शहर में विभिन्न मार्किट एसोसिएशन, दुकानदारों, शिक्षण संस्थानों द्वारा पंजाब बंद का समर्थन किया जा रहा है।

जालंधर में एससी समाज की पंजाब बंद की कॉल को समर्थन मिला है।

भगवान महार्षि वाल्मीकि समाज के राजेश भट्टी और राज कुमार राजू ने बताया कि बीते दिन से उनके द्वारा शहर की विभिन्न मार्किट के जाकर दुकानदारों से सहयोग की अपील की।

स्कूल बंद करने को लेकर पूछे जाने पर राजेश भट्टी और राज कुमार राजू ने बताया कि उन्होनें अपनी तरफ से डीसी को लिखित देकर स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानो में छुट्टी करने की अपील की थी। क्योंकि रोष प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक जाम हो सकता और बच्चों को परेशान न हो।

राजेश भट्टी और राज कुमार राजू ने बताया कि उन्होने अपने स्तर पर कई स्कूलों के प्रबंधकों से भी बात कर चुके हैं। सभी ने स्कूलों में छुट्टी करने का भरौसा दिया है।

मार्किट एसोसिएशनों ने दिया समर्थन, बंद रहेंगे बाजार

राजेश भट्टी और राज कुमार राजू ने बताया कि सिख तालमेल कमेटी, माईं हीरा गेट, लाडोवाली रोड़ एसोसिएशन, स्पेयर पार्टस एसोसिएशन, दिलकुशा मार्किट, शेखां बाजार, भगवान वाल्मीकि चौक के आसपास दुकानदार, ब्रैंदरथ रोड़, रैणक बाजार, अटारी बाजार व अंदरूनी मार्किट की दुकानदार एसोसिएशनों, जालंधर मोबाइल डीलर एसोसिएशन के प्रधान कुक्कु मक्कड़ द्वारा समर्थन का ऐलान किया है।

राजेश भट्टी और राज कुमार राजू ने बताया कि समूह एससी समाज द्वारा सुबह शहर में स्कूटरों पर रोष रैली निकाली जाएगी। सारे शहर का राउंड लगाने के पश्चात 11 बजे पीएनबी चौक (नगर निगम चौक) मे एकत्र होकर मणिपुर हिंसा के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

स्कूल में छुट्टी को लेकर असमंजस

पंजाब बंद के चलते स्कूलों में छुट्टी की रिपोर्टस आ रही हैं। लेकिन देर शाम तक पंजाब सरकार या किसी भी जिला प्रशासन या एजूकेशन विभाग द्वारा छुट्टी का बारे में कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

एस.सी. समाज के नेताओं का कहना है कि उन्होनें अपने स्तर पर जिला प्रशासन, सरकार और शिक्षण सस्थानों से छुट्टी करके सहयोग करने की अपील की है।

समाज के लोगों का कहना है कि कई स्कूलों द्वारा अपने स्तर पर छुट्टी भी कर दी गई है। लेकिन देर शाम तक पंजाब सरकार या किसी भी जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

होगा ट्रैफिक जाम

मणिपुर में हिंसक झड़प और महिलाओं के साथ क्रूर व्यवहार के कारण गुस्साए दलित व ईसाई समुदाय के लोगों ने 9 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान किया है।

इसके मद्देनजर पंजाब के अधिकतर स्कूलों ने अपने स्तर पर बुधवार को सुरक्षा के मद्देनजर छुट्टी की घोषणा कर दी है। हालांकि सरकार द्वारा इस पर अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

ईसाई और दलित भाईचारे ने जालंधर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मणिपुर इंसाफ मोर्चा का गठन करके पंजाब बंद की घोषणा की थी।

मोर्चा के अध्यक्ष सुरजीत थापर ने 9 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रास्तों पर ट्रैफिक बंद रखने की भी घोषणा की, जिसके बाद स्कूल संचालकों ने भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है।

महिलाओं की इज्जत लूटना भारत के माथे पर कलंक

दलित व ईसाई नेताओं ने कहा कि भगवा उग्रवादियों द्वारा मणिपुर में 2 महिलाओं की इज्जत लूटना भारत के माथे पर कलंक है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में यह पहली घटना नहीं है। ओडिशा में ग्राहम स्टेन और उनके बच्चों को रात में कार में जिंदा जला दिया गया था।

गोधरा कांड को कोई नहीं भूला है, जहां गर्भवती महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया था, प्रताड़ित किया गया और मार डाला गया।

बिलकिस बानो कई वर्षों से ऐसे अत्याचारों के खिलाफ लड़ रही हैं, लेकिन भाजपा राज में गोधरा कांड के कथित आरोपियों को समय से पहले जेल से रिहा कर दिया गया, जिससे गैंगस्टरों को बढ़ावा मिला।

नेताओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहती तो ऐसी निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले को तुरंत सलाखों के पीछे डाला जा सकता था।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1