Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (DC himanshu aggarwal reviews ongoing works at Burlton Park) जालंधर के बल्टर्न पार्क के दिन जल्द ही बदलेंगे। बल्टर्न पार्क का सौंदर्यीकरण होगा।

इस काम के लिए जालंधर के डीसी डाक्टर हिमांशू अग्रवाल द्वारा प्लान तैयार किया है। 

प्लान के अंर्तगत बर्लटन पार्क के सौंदर्यीकरण और नुहार निखारने में विभिन्न कॉलेजों के फाइन आर्ट्स के छात्रों को शामिल किया जाएगा।

जिससे छात्रों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा और उनके डिजाइन पार्क की सुंदरता का हिस्सा बनेंगे।

डीसी डा.हिमांशु अग्रवाल ने सहायक कमिश्नर (यू.टी.) सुनील फोगट के साथ बर्ल्टन पार्क में चल रहे काम की समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न कॉलेजो के प्रिंसिपलो एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बर्ल्टन पार्क को स्पोर्ट्स हब के साथ-साथ शहर में आकर्षण के केंद्र के तौर पर विकसित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि बर्ल्टन पार्क की नुहार बदलने के इस प्रोजेक्ट से युवाओं को अपनी कला, कौशल और रचनात्मकता दिखाने का मौका दिया जा रहा है।

डा.अग्रवाल ने कहा कि बर्ल्टन पार्क के अंदर और बाहर आकर्षक वॉल पेंटिंग के अलावा मूर्तिकला और लैंडस्केपिंग करवाई जानी है।

उन्होंने कहा कि वॉल पेंटिंग के लिए पहले चरण में छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और चयनित डिजाइनों को बर्लटन पार्क की दीवारों पर चित्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मूर्तिकला एवं लैंडस्केपिंग के लिए भी विद्यार्थियों के विचारों को शामिल किया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं पार्क के सौंदर्यीकरण में हिस्सा लेंगे उनका प्रशासन द्वारा मनोबल बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उदेश्य न केवल पार्क को खूबसूरत बनाना है, बल्कि लोगों विशेषकर युवाओं में सामूहिक भागीदारी की भावना को बढ़ाना भी है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बर्ल्टन पार्क को स्पोर्ट्स हब बनाने के साथ-साथ इसके माध्यम से कला को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस काम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर जालंधर नगर निगम के अधिकारी और विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल और प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1