Prabhat Times
जालंधर। (PSPCL to ensure better supply to industrial consumers) पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) जालंधर के शक्ति सदन में डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन इंजी डीपीएस ग्रेवाल ने नॉर्थ जोन और बॉर्डर जोन के औद्योगिक उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इसमें डायरेक्टर वितरण द्वारा औद्योगिक उपभोक्ताओं की दिन-प्रतिदिन की समस्याओं और उनके समाधान के अलावा पीएसपीसीएल की वर्तमान पावर स्थिति से औद्योगिक उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया।
उत्तर क्षेत्र और सीमा क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने डायरेक्टर वितरण को पीएसपीसीएल के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
यह भी मांग रखी कि अगर उद्योग पर कोई कट या ऑफ-डे लगाने की आवश्यकता पड़ी तो उपभोक्ताओं को कम से कम 2 दिन पहले सूचित किया जाए ताकि उपभोक्ता बिजली की उपलब्धता के अनुसार अपने काम कर सकें।उपभोक्ताओं ने यह भी मांग रखी कि उन पर अल्पकालिक बिजली कटौती न की जाए क्योंकि इससे उनके काम की उत्पादकता को भारी नुकसान होगा।
डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन इंजी. डीपीएस ग्रेवाल, चीफ इंजी./डिस्ट्रीब्यूशन उत्तर जोन जेनिंदर दानियां, चीफ इंजी. बाल कृष्ण चीफ इंजी. डिस्ट्रीब्यूशन बॉर्डर जोन अमृतसर ने मौके पर मौजूद PSPCL की टीम ने औद्योगिक उपभोक्ताओं को बढ़िया सप्लाई सुनिश्चित करवाने का यकीन दिलाया और इस मुश्किल समय में पीएसपीसीएल का साथ देने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर इंजीनियर एसएन माही (डिप्टी चीफ इंजी. हेडक्वार्टर-कम-प्रशासन नार्थ जोन जालंधर), इंजी. राजीव पराशर (डिप्टी चीफ इंजी. डीएस सिटी सर्कल अमृतसर), इंजी. पीएस खांबा (डिप्टी चीफ इंजीनियर, डी.एस. सर्कल, होशियारपुर), इंजी. इंद्रपाल सिंह (डिप्टी चीफ, डी.एस. सर्कल जालंधर), इंजी. कुलविंदर सिंह (डिप्टी चीफ इंजीनियर, डी.एस. सर्कल, नवांशहर), इंजी. पवन कुमार (एस.ई., डी.एस. सर्कल, कपूरथला) उपस्थित थे।


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें