Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (protest against film emergency kangana ranaut jalandhar ludhiana) बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” के खिलाफ जालंधर में विरोध प्रदर्शन जारी है।
सिख संगठनों ने सिनेमाघर संचालकों से कहा है कि यह फिल्म पंजाब के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होनी चाहिए।
जालंधर में गुरुवार को एमबीडी मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसके साथ ही सिख संगठनों ने सिनेमा में काम करने वाले कर्मचारियों से कहा- इमरजेंसी फिल्म सिनेमा हॉल में रिलीज नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि इमरजेंसी फिल्म शुक्रवार यानी आज से देशभर में रिलीज होने जा रही है।
यह विरोध संगठनों ने फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले किया।
इसके साथ ही जालंधर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता को ज्ञापन देकर मांग की गई कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज न किया जाए।
संगठनों ने कहा- अगर यह फिल्म आज किसी भी थिएटर में रिलीज होती है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और मॉल मैनेजर की होगी।
सिखों को लेकर अभद्र भाषा बोल चुकी हैं कंगना
जत्थेबंदियों ने कहा- फिल्म इमरजेंसी को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ पहले भी विरोध प्रदर्शन किया गया था।
इसके बाद सेंसर बोर्ड की ओर से कई सीन भी काटे गए थे, लेकिन कंगना रनौत कई बार किसान आंदोलन और पंजाब व सिखों को लेकर अभद्र भाषा बोल चुकी हैं।
इसलिए अगर सेंसर बोर्ड की ओर से सीन भी काटे जाते हैं, तो भी कंगना रनौत की यह फिल्म पंजाब में कहीं भी रिलीज नहीं होने दी जाएगी।
इस बारे में प्रशासन और मॉल के सदस्यों को चेतावनी दी गई है। वहीं, अगर आज किसी भी सिनेमा हॉल में फिल्म रिलीज होती है, तो इसका आज सिख जटखेड़ी की ओर से विरोध किया जाएगा।
लुधियाना में सिनेमा हॉल के बाहर जत्थेबंदियों की नारेबाजी
पंजाब के लुधियाना में आज बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” को लेकर लुधियाना में विरोध शुरू हो गया है।
सिख जत्थेबंदियों ने सिनेमा घर संचालकों को कहा है कि ये फिल्म पंजाब के सिनेमा घरों में नहीं लगनी चाहिए।
लुधियाना में आज फिरोजपुर रोड पर सिल्वर आर्क माल सहित अन्य पीवीआर सिनेमा घरों के बाहर विरोध किया गया।
साथ ही सिख जत्थेबंदियों ने सिनेमा में काम कर रहे कर्मचारियों को कहा- इमरजेंसी फिल्म सिनेमा घर में नहीं लगनी चाहिए।
हाथों में तख्तियां पकड़ की नारेबाजी
हाथों में तख्तियां पकड़ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कंगना रनोत के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बता दें कि शुक्रवार यानी आज से पूरे देश भर में इमरजेंसी फिल्म रिलीज होने जा रही है। लुधियाना में इस फिल्म के रिलीज होने से पहले पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है।
शहर में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैयार है।
उधर, जत्थेबंदियों ने कहा- अगर आज किसी भी थिएटर में यह मूवी लगती है तो उसकी जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और माल के मैनेजर होगी।
गुरुद्वारा देगसर कटाना साहिब के मैनेजर नरिंदर सिंह बोले…
गुरुद्वारा देगसर कटाना साहिब के मैनेजर नरिंदर सिंह ने कहा कि सिल्वर आर्क में आज इमरजेंसी फिल्म रिलीज होनी थी।
इस कारण आज एसजीपीसी के आदेशों पर सिक्ख जत्थेबंदी इस फिल्म को बंद करवा रही है। सभी सिनेमा घरों में आज जत्थेबंदियां फिल्म बंद करवाने गई है।
सिनेमा घरों के मालिकों से भी अपील है कि शांति बनाए रखने के लिए इस फिल्म को न चलाई।
भाजपा की सांसद कंगना रनोट द्वारा जानबूझ कर सिक्ख भाईचारे को आहत करने की कोशिश इस फिल्म में की गई है। सिक्खों के किरदार को इस फिल्म में गलत दिखाया गया है।
सेंसर बोर्ड में हर धर्म का नुमाइंदा होना चाहिए ताकि इस तरह की फिल्मों को पास न किया जाए। विवादित फिल्मों को रिलीज नहीं करना चाहिए।
—————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट