Prabhat Times
सी.टी. कालेज में धरने पर बैठे छात्रों से मिलने पहुंचे चंदन ग्रेवाल
जालंधर। पंजाब सफाई मजदूर फैडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल (Chandan Grewal) ने आज एक बार फिर पंजाब सरकार को आढ़े हाथों लिया है।
चंदन ग्रेवाल ने कहा कि किसान आंदोलन का समर्थन करे सरकार अपना दायित्व निभा रही है, लेकिन पोस्ट मैट्रिक स्कीम के अंर्तगत पढ़ाई करने वाले लाखों दलित छात्रों के प्रति भी सरकार की कोई जिम्मेदारी है।
पहले कोविड औॅर अब किसान आंदोलन की आढ़ में सरकार दलित छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
श्री चंदन ग्रेवाल आज जालंधर के सी.टी. कालेज में अपने हितों की खातिर धरने पर बैठे छात्रों के समर्थन में गए थे। इस अवसर पर उनके साथ दीपक बाली, नवदीप बिल्ला, हैप्पी अलीपुर, सीमा, पूजा, हर्षदीप, निशा, अमन, मुकुल व वरूण भी मौजूद थे।
छात्रों से बातचीत के बाद चंदन ग्रेवाल ने बताया कि ये सभी छात्र अपने हितों की खातिर धरने पर बैठने को मजबूर है। लेकिन न तो कालेज प्रबंधन उनकी सुनवाई कर रहा है और न ही पंजाब सरकार।
चंदन ग्रेवाल ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कीम के अंर्तगत पंजाब के करीब सवा चार लाख छात्रों ने पढ़ाई की, लेकिन अब लंबा अर्सा बीत जाने के बावजूद छात्रों को विश्वविद्यालयों की तरफ से डिप्लोमा, डिग्री नहीं दी जा रही।
जिस कारण छात्र अपने भविष्य की और आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। सरकार के इस रवैये के कारण राज्य के लाखों दलित छात्रों का भविष्य अधर में है।
चंदन ग्रेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों, कालेज को पेमैंट ट्रांसफर न किए जाने का खामियाजा दलित छात्रो को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि कालेज प्रबंधकों द्वारा छात्रों की डिप्लोमा, डिग्री और डी.एम.सी. रोक लिए गए हैं।
सरकार के इस रवैये के कारण लाखों दलित छात्र मानसिक परेशानी झेल रहे हैं। चंदन ग्रेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार किसान आंदोलन को समर्थन में बेशक बिज़ी है, लेकिन सरकार को राज्य के अन्य मुद्दों की और भी ध्यान देना चाहिए।
चंदन ग्रेवाल ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह से अपील की कि जल्द से जल्द कालेज को पेमैंट ट्रांसफर की जाए ताकि छात्रों को उनकी रूकी हुई डिग्री और डिप्लोमा मिल सके।
जिससे छात्र अपने और साथ साथ देश के सुनहरी भविष्य के सपने को साकार करने की और कदम बढ़ा सकें।
ये भी पढ़ें
- पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिद्धू को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी!
- SBI खाताधारकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
- Smoking को लेकर सख्त हुई सरकार, ला रही है ये कड़ा कानून
- किसानो ने भाजपा नेताओं के लिए खड़ी की एक और मुसीबत
- Work From Home के लिए सरकार ने बनाए ये नियम, जल्द होंगे लागू
- कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
- किसानों का ऐलान,गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होगी ‘ट्रैक्टर परेड’
- जालंधर की इस मार्किट में दुकानदारों ने पुलिस को घेरा, विवाद
- सबसे सस्ती इस SUV ने मचाया धमाल, जानिए कितनी सेफ है रोड पर
- जल्द कर लें खरीदारी, जनवरी से मंहगा हो जाएगा ये सब!
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान