Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (porbandar airport coast guard helicopter crashes in gujarat) गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है.
पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. हादसे के तुरंत बाद दमकल और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची थी.
ट्रेनिंग के दौरान कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुएं का गुब्बार निकलने लगा.
इस घटना को लेकर कोस्टगार्ड ने बताया कि हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे और तीनों की जान चली गई.
ध्रुव हेलीकॉप्टर की खासियत
एएलएच ध्रुव हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से निर्मित दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है.
इसे सेना और बाढ़ जैसी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था.
यह साल 2002 से सेवा में है. यह हेलीकॉप्टर खोज और बचाव, परिवहन, एंटी सबमरीन युद्ध सहित कई तरह के मिशनों में सक्षम है.
सेना, नौसेना और वायु सेना सहित भारतीय सशस्त्र बलों ने हेलीकॉप्टर ध्रुव को अलग-अलग भूमिकाओं के लिए बड़े पैमाने पर तैनात किया है.
इसे नेपाल, मॉरीशस और मालदीव सहित कई देशों को निर्यात भी किया गया है.
हेलीकॉप्टर का मजबूत डिजाइन, विश्वसनीयता और विपरीत मौसम में काम करने की क्षमता इसे भारत की रक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति बनाती है.
पिछले साल भी हुआ कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश
इससे पहले 2 सितंबर 2024 को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था.
इस हादसे के बाद 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था.
वहीं 26 मार्च 2023 को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंडियन कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव मार्क 3 की टेस्ट के दौरान इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी.
इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट का हाथ टूट गया था.
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट