Prabhat Times

जालंधर। (Police raid spa center chunmun mall jalandhar) महानगर जालंधर में पुलिस की नाक के नीचे मसाज सैंटरों की आढ़ में गंदा धंधा चल रहा है।

जिस तरह से रेड के एक दो दिन बाद ही मसाज सैंटर दोबारा शुरू हो जाते हैं, स्पष्ट है कि पुलिस की कार्रवाई अब तक महज खानापूर्ति ही रही।

मसाज सैंटरों की आढ़ में गंदा धंधा यानि देह व्यापार चल रहा है, इन तथ्यों का खुलासा आज जालंधर के मशहूर चुनमुन मॉल में चल रहे स्पा सैंटर में कार्यरत लड़कियों ने किया है।

पुलिस ने रेड करके मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और जांच करने की बात की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि चुनमुन मॉल ग्राउंड फ्लोर पर चलने वाले स्पा सेंटर में उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया।

लड़की की शिकायत के पर पुलिस ने चुनमुन मॉल में स्थित किंगडम स्पा सेंटर में छापामारी की और वहां से 6 लड़कियों और 3 युवकों को हिरासत में लिया है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शारीरिक संबंध बनाए जाने के दौरान ही स्पा मालकिन ने उसकी वीडियो बना ली।

इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर रही है। लड़की ने कहा कि मालकिन ने उसे जाति सूचक शब्द भी कहे।

पीड़ित युवती ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले चुनमुन मॉल के स्पा सेंटर में वह काम करने के लिए आई थी।

पीड़िता का आरोप है कि उसी दौरान स्पा सेंटर में मसाज के लिए आए एक व्यक्ति के आगे उसे परोस दिया गया। स्पा की मालकिन ने मसाज कराने आए व्यक्ति से उसके संबंध बनवाने को मजबूर किया।

पीड़िता ने वहां कार्यरत लड़कियों पर आरोप लगाए हैं कि तीनों उसे ब्लैकमेल कर मजबूर करती थीं, जिससे परेशान होकर आज उसने स्पा सेंटर को लेकर पुलिस को शिकायत दी।

वहीं, दूसरी ओर थाना 6 के प्रभारी पीड़ित की शिकायत मिलने पर टीम सहित मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्पा सेंटर में दबिश दी।

पुलिस ने जब शिकायत मिलने के बाद चुनमुन मॉल के स्पा सेंटर पर दबिश दी तो इसकी भनक तीनों महिलाओं को पहले ही लग गई। तीनों महिलाएं चोर दरवाजे से भाग निकलीं।

पुलिस ने तीनों का पीछा कर सड़क पर दबोचा लिया। महिलाओं के पकड़े जाने के बाद महिला पुलिस कर्मी तीनों को स्पा सेंटर में ले गईं।

नया नहीं है मसाज सैंटर का धंधा

मसाज सैंटरों की आढ़ में होने वाले देह व्यापार का धंधा नया नहीं है। इस अवैध धंधे के तार बहुत गहरे हैं।

इस धंधे में तथाकथित नेता टाइप लोग, राजधानी में संपर्क रखने वाले कुछ दलाल टाइप लोगों की मिलीभगत है। इस मामले में आने वाले दिनों में बड़े खुलासा होने की संभावना है।

 

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1