Prabhat Times
नवांशहर। (police gangster encounter sbs nagar hand grenade attack accused arrested) पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बहराम में मंगलवार सुबह पुलिस और गैंगस्टर सोनू के बीच मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने सोनू को उसके साथियों के साथ जयपुर से गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार करते वक्त हथियार बरामद होने पर सोनू ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में सोनू के पैर में गोली लगी। घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने सोनू उर्फ काली, जो आलमगीर कपूरथला का निवासी है, और उसके साथी जितेंद्र चौधरी उर्फ रितिक, संजय और तीन अन्य नाबालिगों को जयपुर से पकड़ा था।
सोनू पर नवांशहर में एक महीने पहले हुए हैंड ग्रेनेड हमले का आरोप है और वह कई आपराधिक मामलों में वांछित था।
7 जुलाई 2025 को जालंधर में एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर उसने दहशत फैलाई थी। ये लोग लंबे समय से लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहे थे।
हरविंदर रिंदा के संपर्क में थे आरोपी
काउंटर इंटेलिजेंस, जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
यह नेटवर्क विदेश में बैठे हैंडलर्स मनु अगवान, गोपी नवांशहरिया और जीशान अख्तर के जरिए, पाक स्थित बीकेआई ऑपरेटिव हरविंदर रिंदा के निर्देशों पर संचालित हो रहा था।
पुलिस ने मौके से एक 86पी हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोखे बरामद किए हैं।
जयपुर पुलिस के सहयोग से हुए थे अरेस्ट
राजस्थान के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के अनुसार, ग्रेनेड धमाके के मामले में राजस्थान पुलिस को पंजाब पुलिस ने अलर्ट भेजा था।
इसके बाद एजीटीएफ के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन ने पूरी टीम संदिग्धों की तलाश में लग गई थी। जयपुर रेंज और अजमेर रेंज में सर्च किया गया।
टीम ने जयपुर सिटी और टोंक के आपराधिक क्षेत्रों में बदमाशों के बारे में सूचना एकत्रित की।
इस दौरान कुल 6 लोगों की पहचान कर उनको पकड़ा गया।
इन सभी बदमाशों को पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया।
बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला कर रहा था हैंडल
बदमाशों से हुई पूछताछ में पता चला कि ये लोग लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं। इनका हैंडलर जीशान अख्तर है, जो कनाडा में रहता है।
जीशान ने ही मुंबई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
जीशान अख्तर, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान और गोपी नवाशहरिया पंजाब आपस में जुड़े हुए हैं,
जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों और स्थानीय नवयुवकों को रुपयों का लालच देकर घटना को अंजाम देते हैं।
जीशान अख्तर से ये बदमाश इंस्टाग्राम और अन्य ऑनलाइन ऐप से जुड़े हुए थे। जीशान अख्तर ने ही बदमाशों को ग्रेनेड उपलब्ध करवाया था।
इसके बाद इन लोगों ने नवाशहर, जालंधर (पंजाब) में ब्लास्ट कर दहशत फैलाई थी। ब्लास्ट के बाद ये लोग राजस्थान आ गए थे।
जीशान अख्तर इन बदमाशों से ऑनलाइन ऐप से निर्देश दिया करता था।
आरोपी जीशान ने इन लोगों को 15 अगस्त के आसपास में दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में धमाका कर बड़ी वारदात करने की जिम्मेदारी दे रखी थी।
——————————————————–
भारत की शान और हॉकी के धोनी हरमनप्रीत सिंह और रूपिन्द्रपाल सिंह ने अनिरूद्ध कौशल से की दिल खोल कर बातें, किए ये खुलासे, देखें वीडियो
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- शाहरूख खान ने जीता नैशनल अवार्ड, इस फिल्म की सफलता के लिए बने बेस्ट एक्टर
- एक दिन पहले BJP जॉइन करने वाले रणजीत गिल के ठिकानों पर विजिलेंस रेड
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील