Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (police arrested 5 miscreants 3 weapons recovered) एडवोकेट गुरमोहन सिंह के घर के बाहर हुई फायरिंग करने वाले शूटरों व उनके साथियों को कमिश्नरेट पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है।

 पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से दो शूटर जख्मी हुए हैं।

कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले में दो शूटरों समेत 5 अपराधियों को अरेस्ट किया है।

आरोपियों से पुलिस ने 2 पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किए हैं।

आरोपियों के हैंडलर कनाडा में बैठे हैं।

फायरिंग मामले की अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि एफआईआर में रिटायर्ड जज समेत जो एनआरआई नामजद हैं, फिलहाल उनके तार सीधे तौर पर शूटरों के साथ नहीं जुड़े हैं।

शूटरों से पूछताछ में किसी और एनआरआई का नाम सामने आया है। पता चला है कि पुलिस ने उसे भी नामजद किया है। पुलिस टीमें गहराई से सारे मामले की जांच कर रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपी।

2 आरोपियों को एनकाउंटर कर पकड़ा

जानकारी के अनुसार, सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों में से 2 को एनकाउंटर के बाद पकड़ा था।

आरोपी बाइक पर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को देख कर आरोपियों ने गोली चलाई तो जवाबी कार्रवाई में दोनों गोली लगने से जख्मी हो गए।

आरोपियों के पैरों में गोलियां लगी। वहीं, आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली पुलिस की गाड़ी में लगी थी।

पुलिस ने 2 पिस्टल बरामद किए थे। एक देसी कट्टा पुलिस ने पूछताछ के बाद बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने गुजराल नगर में एडवोकेट गुरमोहन सिंह के घर पर फायरिंग की थी।

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कनाडा से ही एडवोकेट के घर फायरिंग की सुपारी दी गई थी। सुपारी दोसांझ फैमिली ने दी थी।

अब तक की जांच में मामले के तार सीधे तौर पर रिटायर्ड सेशन जज किशोर कुमार और उनके भाई रिटायर्ड तहसीलदार मनोहर लाल से नहीं जुड़े हैं।

धमकी भरा कॉल करने वाले मनी ढिल्लों के तार सिटी से जुड़े निकले थे।

सभी पहलुओं की जांच के केस में वारदात करने वाले आरोपियों के अलावा 4 लोगों को नामजद किया गया।

देखें वीडियो, एनकाउंटर का वीडियो

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/videos/-prabhat-times-videos-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%8F%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%89%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0-%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A4%B5%E0%A5%8B%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%9F-%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%98%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%B0-%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%97-/1689422335182559/?mibextid=xfxF2i&rdid=QQmPN7gq3zAhE7gi

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1