Prabhat Times 

New Delhi नई दिल्ली। (pm narendra modi called cm bhagwant mann discuss situation flooding in punjab) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम जैसे ही चीन से वापस नई दिल्ली पहुंचे, उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फोन मिलाया और बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर बात की। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

PM मोदी ने CM मान को मिलाया फोन

सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की और पंजाब में बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की।

उन्होंने राज्य को हरसंभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया। पता चला है कि पीएम ने सीएम मान से कहा है कि केंद्र के टीम जल्द ही पंजाब आएगी और नुकसान का जायजा लेगी।

इसके साथ ही सारी परिस्थितियों पर नज़र रखने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।

वे लगातार सीएम के साथ टच्च में रहेंगे और पंजाब में हर मदद दी जाएगी। बता दें कि पंजाब के 9 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

सीएम मान ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र

पंजाब में आई बाढ़ ने तबाही मचाई है। इसके चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर केंद्र से 60,000 करोड़ रुपये के लंबित फंड तुरंत जारी करने की मांग की थी।

मान ने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) के नियमों में संशोधन की भी अपील की थी, ताकि प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जा सके।

कॉलेज, विश्वविद्यालयों को किया बंद

पंजाब सरकार ने राज्य भर में लगातार बारिश के मद्देनजर सभी कॉलेज, विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को तीन सितंबर तक बंद करने की सोमवार को घोषणा की।

राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पिछली रात से पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थान तीन सितंबर 2025 तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे।’’

बैंस ने कहा, ‘‘छात्रावासों में रह रहे छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित प्रशासन की है। सभी से अनुरोध है कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।’’ राज्य सरकार ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी विद्यालयों को बंद रखने की अवधि तीन सितंबर तक बढ़ा दी थी।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel