Prabhat Times 

ढोल के ज़रिए महिलाएँ रीजेंट पार्क में टीम वर्क, एकता और परिवर्तन की भावना को करेंगी जीवंत 

Jalandhar जालंधर। (phulkari women organise drum cafe regent park jalandhar) जालंधर की फुलकारी वुमन द्वारा 7 अगस्त को शाम 4 बजे से स्थानीय रीजेंट पार्क होटल में “ड्रम कैफ़े” का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन सिर्फ एक संगीत कार्यक्रम नहीं है – यह हर महिला को आमंत्रण है कि वह एक ड्रम उठाए और एक शक्तिशाली सामूहिक लय का हिस्सा बने।

इस सत्र का नेतृत्व करेंगे डॉ. विनोद हसल – मुंबई के प्रसिद्ध परकशनिस्ट और ड्रम कैफ़े के सदस्य – जो इस अनुभव को उत्साह, उमंग और समुदाय की भावना से भर देंगे।

इसके लिए किसी पूर्व संगीत ज्ञान की ज़रूरत नहीं – बस एक खुला दिल और खेलने, जुड़ने व आनंद लेने की इच्छा होनी चाहिए।

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel