Prabhat Times
जालंधर। कोरोना वायरस (Corona Virus) भयानक रूप धारण कर चुका है। कोरोना संक्रण से युवाओं की मृत्यु चिंता का विषय बन चुकी है। आज जालंधर में बेहद ही दुःखद खबर आई है। जालंधर के वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट बलजिंदर सन्नी का कोरोना वायरस से निधन हो गया है। बलजिन्द्र सन्नी पिछले लंबे अर्से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे।
जालंधर के किशनपुरा निवासी बलजिन्द्र सन्नी पिछले करीब 10 दिन से अस्पताल में उपचाराधीन थे। जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह में वे एक कार्यक्रम मे होशियारपुर गए थे। जहां से लौट कर तबीयत खराब हुई और दिन ब दिन बिगड़ती गई। अस्पताल में जब उनका टेस्ट करवाया गया तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
10 दिन की बीमारी के बाद आज बलजिन्द्र सन्नी कोरोना से जंग हार गए। आज सुबह उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिससे उसका निधन हो गया।
ये भी पढ़ें
- इस भारतीय क्रिकेटर के पिता की कोरोना से मौत
- सख्ती बढ़ी, Curfew तोड़ने वालों को ऐसे सबक सिखाएगा प्रशासन
- कोरोना संक्रमण में चीन की भूमिका को लेकर US का बड़ा खुलासा
- पंजाब से गई बारात को इस राज्य में नहीं मिली एंट्री, …तो ऐसे हुई अनूठी शादी!
- Delhi में अभी इतने दिन और रहेगा Lockdown, सख्ती बढ़ाई
- भारत में इसलिए हुआ कोरोना ब्लास्ट, WHO ने बताई वजह