Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (petrol and diesel costlier by rs 2 from tomorrow government increased excise duty) देश में पेट्रोल-डीजल महंगा होने वाला है. दरअसल, सोमवार को सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूडी में इजाफा कर दिया है.

लेकिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के आधे घण्टे बाद ही ट्वीट कर जानकारी दी है कि एक्साइज ड्यूटी तो बढ़ी है, लेकिन इससे पैट्रोल डीज़ल के रेटों में बढौतरी नहीं होगी।

एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाए जाने का बोझ आम जनता पर नहीं पड़ेगा। टेक्स बढ़ौतरी को कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया जाएगा।

पढ़ें मंत्रालय द्वारा किया गया ट्वीट

एक ओर जहां पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाई गई है, तो डीजल पर भी सरकार ने 2 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है.

दरअसल, भारत में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाने वाला एक टैक्स है, जो ईंधन की कीमत का एक बड़ा हिस्सा बनाता है.

फिलहाल पर पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगभग 15.80 रुपये प्रति लीटर है.

गौरतलब है कि 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये लीटर थी, जिसे बाद में कई बार बढ़ोतरी हुईं.

साल 2021 में, पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी ₹27.90 और ₹21.80 प्रति लीटर थी.

मई 2022 में केंद्र सरकार ने राहत के तौर पर पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद ये दरें लागू हुईं.

भारत में वर्तमान में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस करीब 32 रुपये है. इस पर केंद्र सरकार 33 रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है

बाद में अलग-अलग राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिससे डीजल और पेट्रोल के दाम तीन गुना तक बढ़ जाते हैं.

एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए का इजाफा

आम लोगों के लिए दाम नहीं बढ़ेंगे

——————————————————————–

ऐसे आसानी से हो जाएगा NDA एग्ज़ाम क्रेक – जानें टिप्स विशाल उपध्याय और अनिरूद्ध कौशल की बातचीत

———————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1