जालंधर (ब्यूरो): कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण आज सुबह जालंधर कोे एक और महिला मरीज़ की मौत हो गई है। पता चला है कि कोरोना संक्रमित महिला रोज़ गार्डन एक्सटेंशन, दिलबाग नगर की रहने वाली है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित ये महिला कुछ दिनों से शाहकोट के निकट बनाए गए सैंटर में दाखिल थी। पता चला है कि महिला तृप्ता चोपड़ा जालंधर के एडवोकेट रोहित चोपड़ा की मां हैं।
बताया जा रहा है कि महिला के पारिवारिक सदस्य भी कोरोना से पीड़ित हैं। जालंधर में कोरोना के कारण मृतकों की गिनती 13 तक पहुंच गई है।
संगरूर में भी एक और मौत
इसी बीच पता चला है कि संगरूर में भी कोरोना के कारण एक और मौत हुई है। संगरूर में कोरना संक्रमित मरीज़ों की मौत का आंकड़ा 4 हो गया है। जबकि कोरोना संक्रमित मरीज़ 77 हैं।
पंजाब में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 3300 हो चुका है। जबकि 77 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
देश में मृतकों का आंकड़ा 10 हज़ार के पार
देश में पिछले कई दिनों से रोजाना दस हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गई है, जबकि अभी तक 9,900 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,667 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 380 मौतें दर्ज की गई हैं।
इसमें से 1,53,178 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले सोमवार को लगातार तीसरे दिन 11 हजार से ज्यादा केस मिले थे।
सभी राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलों वाले महाराष्ट्र में अब तक 1,10,744 केस मिल चुके हैं, जिसमें से 50567 सक्रिय मरीज हैं। 56049 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में 4128 लोगों की जान गई है। दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 42829 पहुंच गई है।
राजधानी में बढ़ते मामलों की वजह से केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने साथ मिलकर महामारी से लड़ने का फैसला किया। इसके लिए पिछले दो दिनों में केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच कई बैठकें हुईं और अहम फैसले लिए गए।
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13615 हो गई है। अभी तक 399 लोगों की जान गई है। तमिलनाडु में अब तक 46504 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 20681 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 479 लोगों की मौत हुई है।
दुनिया में 80 लाख से ज्यादा हुए संक्रमित
कोरोना संक्रमण दुनिया के 213 देशों तक फैल चुका है। आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम सात बजे तक कोरोना के दुनियाभर में 80,18,963 मामले दर्ज किए गए।
बीते 20 दिन से दुनिया में हर रोज एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और तीन से चार हजार के बीच मौत हो रही हैं। सोमवार को 1,22,913 मामले दर्ज किए गए और 3263 मौतें हुईं।
41 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, अभी दुनिया में 34 लाख 41 हजार 552 एक्टिव केस हैं, जिसमें 98 प्रतिशत यानी 3,387,083 केस हल्के लक्षण वाले मरीजों के हैं। जबकि मात्र दो प्रतिशत यानी 54,469 मामलों में मरीज में गंभीर स्थिति का संक्रमण है।