पठानकोट (ब्यूरो): पंजाब, जम्‍मू-कश्‍मीर सहित कई राज्‍यों में अगले 10 दिन बिजली की कमी रहेगी और इससे लोगों काे बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। रंजीत सागर बांध परियोजना में अगले 10 दिन बिजली उत्पादन नहीं होगा। माधेपुर गेटों की रिपेयर के कारण रावी दरिया से पानी का बहाव बंद कर दिया गया है। ऐसे में आज रात से लेकर 2 जून तक बिजली उत्पादन नहीं किया जाएगा।बांध प्रशासन के मुताबिक माधोपुर फ्लड गेट की रिपेयर करना बेहद जरूरी हो गया था। इसी कारण डैम बैराज से पानी का बहाव बंद करने और बिजली उत्पादन कार्य को रोकने का फैसला हुआ। मंगलवार को रणजीत सागर झील का जलस्तर 511.21 मीटर रिकार्ड दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में झील का जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है। झील की क्षमता 527.91 मीटर है।

बांध परियोजना ने 29 जुलाई 2017 को रणजीत सागर झील को 524.84 मीटर के सत्र पर भरा था। आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो 22 मई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जलस्तर 510.91 मीटर के साथ 6286 क्यूसिक बहाव छोड़कर 6154680 यूनिट बिजली उत्पादन हुआ। 23 मई को 510.78 मीटर जलस्तर के साथ 8903 क्यूसिक बहाव से पानी छोड़कर 7363920 यूनिट बिजली उत्पादन हुआ।24 मई को  510.62 मीटर जलस्तर के साथ 6638 क्यूसिक बहाव छोड़कर 7139800 यूनिट बिजली का उत्पादन किया। 25 मई को 510.60 मीटर जलस्तर छोड़ 10693 क्यूसिक बहाव छोड़ 6399960 यूनिट बिजली का उत्पादन करने के बाद मंगलवार रात्रि एक बजे बिजली का उत्पादन बंद कर दिया गया।परियोजना के प्रवक्ता के मुताबिक मरम्मत कार्य के चलते दस दिनों की अवधि तक बिजली उत्पादन ठप रहेगा। बरसात से आने से पहले परियोजना किसी भी परस्थितियों मे निपटने के लिए सक्षम है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद उत्पादन को फिर सुचारू किया जाएगा।